Home > साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

  • रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा हुई है.
  • केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर इसकी जानकारी दी.
  • रजनीकांत को पीएम मोदी ने बधाई दी.

Written by:Sneha
Published: April 01, 2021 08:41:58 New Delhi, Delhi, India

1 अप्रैल की सुबह साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के लिए खुशखबरी लेकर आई. केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए बताया कि अभिनेता रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह घोषणा तब हुई जब 6 अप्रैल को तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. रजनीकांत तमिलनाडु के चेन्नई में रहते हैं, और यहां इनके सबसे ज्यादा प्रशंसक भी हैं.

यह भी पढ़ें- अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर को हुआ ब्लड कैंसर, पति ने कहा- वो फाइटर हैं, जरूर जीतेंगी

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सम्मान को पाना हर कलाकार का सपना होता है और आज यह रजनीकांत को मिला. उनकी इस अचीवमेंट के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए रजनीकांत को बधाई दी और सिनेमा में उनके योगदान की सराहना भी की.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘कई पीढ़ियों में लोकप्रिय, शानदार काम जो बहुत कम लोग कर पाते हैं, अलग-अलग किरदार निभाए और एक प्यारे व्यक्तित्व के धनी… ऐसे हैं रजनीकांत जी. यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि थलाइवा को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. हम उन्हें बधाई देते हैं.’’

बता दें, रजनीकांत ने ना सिर्फ साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया बल्कि मराठी, बंगाली और हिंदी भाषाओं में भी काम किया है. बॉलीवुड में रजनीकांत ने हम, चालबाज, फरिश्ते, आगाज़, रा.वन, रोबोट, 2.0, फूल बने अंगारे, अंधा कानून जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi-Meerut Expressway: अब मात्र 1 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से मेरठ, खुल गया एक्सप्रेस-वे

यह भी पढ़ें- गायक बप्पी लहरी हुए कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के अस्पताल में किया गया भर्ती

यह भी पढ़ें- Covid-19: कोरोना वायरस की रफ्तार हुई तेज, एक दिन में आए 70 हजार से ज्यादा नये मामले

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved