Home > राहुल गांधी ने सरकार को याद दिलाई प्रवासी मजदूरों की दशा, कहा-‘तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई?’
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

राहुल गांधी ने सरकार को याद दिलाई प्रवासी मजदूरों की दशा, कहा-‘तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई?’

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरोंं की क्या हालत थी, ये राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को याद दिलाया है.

Written by:Sneha
Published: September 15, 2020 07:02:29 New Delhi, Delhi, India

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की मौत से जुड़ा आंकड़ा सरकार के पास नहीं होने को लेकर मंगलवार को कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि श्रमिकों की मौत होना सभी ने देखा, लेकिन सरकार को इसकी खबर नहीं हुई.

राहुल गांधी ने सरकार पर फिर कसा तंज

राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियां गयीं.’ कांग्रेस नेता ने शायराना अंदाज में तंज किया, तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हां मगर दुख है सरकार पे असर ना हुआ, उनका मरना देखा ज़माने ने, एक मोदी सरकार है जिसे ख़बर ना हुई.’

गौरतलब है कि लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान मारे गए मजदूरों के संदर्भ में आंकड़ा सरकार के पास उपलब्ध नहीं है.

संगीता कुमारी सिंह देव, भोला सिंह, कलानिधि वीरस्वामी तथा कुछ अन्य सदस्यों ने सवाल किया था कि क्या लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूरों की मौत हो गई और अगर ऐसा है तो उसका विवरण दें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved