Home > PK Rosy Google Doodle: गूगल ने PK Rosy की जयंती पर बनाया खास डूडल, आपने देखा क्या?
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

PK Rosy Google Doodle: गूगल ने PK Rosy की जयंती पर बनाया खास डूडल, आपने देखा क्या?

मलयालम सिनेमा में पहली महिला एक्ट्रेस बनीं पीके रोजी. (फोटो साभार: Twitter@GoogleDoodles)

  • गूगल ने 10 फरवरी को डूडल पीके रोजी के सम्मान में बनाया है.

  • पी के रोजी का जन्म तिरुवनंतपुरम में राजम्मा के रूप हुआ था.

  • दलित अभिनेत्री पी के रोज़ी की 10 फरवरी को 120वीं जयंती है.

 

Written by:Kaushik
Published: February 10, 2023 11:14:19 New Delhi, India

PK Rosy Google Doodle: गूगल डूडल के माध्यम से उन लोगों को सम्मान देता हैं. जिनके कार्य लोगों को वर्तमान समय में प्रेरित करते हैं. गूगल ने 10 फरवरी को डूडल पीके रोजी के सम्मान में बनाया है, जो मलयालम सिनेमा में पहली महिला एक्ट्रेस बनी. इस दिन वर्ष 1903 में रोजी का जन्म तिरुवनंतपुरम में राजम्मा के रूप हुआ था. एक्टिंग के लिए रोजी का जुनून कम उम्र में ही शुरू हो गया था. गूगल ने पहली दलित अभिनेत्री पी के रोजी की 120वीं जयंती के अवसर पर उन्हें एक डूडल समर्पित किया.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान पहनते हैं 4 करोड़ की घड़ी, यकीन नहीं तो देख लीजिए

PK Rosy का गूगल ने बनाया डूडल

गूगल ने जो गूगल बनाया है. उसे गुलाब के फूलों और फिल्‍म की रील की मदद से सजाया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पी के रोजी किसी फ‍िल्‍म में लीड रोल निभाने वाली पहली अभिनेत्री थीं. कम उम्र में ही पी के रोजी को एक्टिंग का शौक लग गया था. वर्ष 1928 में फिल्म ‘विगाथाकुमारन’ (द लॉस्ट चाइल्ड) में लीड रोल निभाया. इसके बाद वह प्रमुखता से उभरीं. रोजी खुद दलित समाज से थी. उन्होंने फिल्म में एक उच्च जाति की महिला का रोल निभाया. जिससे उन्‍हें अधिक विरोध का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: कौन हैं निवेदिता चंदेल? राखी सावंत के पति आदिल खान की गर्लफ्रैंड

फ‍िल्‍म में एक ऐसा सीन था, जिसमे पुरुष नायक रोज़ी के बालों में फूल को चूमता है. इस दृश्य को देख लोग भड़क गए थे और उनके घर में आग लगा दी. इसके अलावा रोज़ी को राज्य छोड़ने के लिए भी मजबूर किया गया. बताया जाता है कि रोजी एक लॉरी में तमिलनाडु भाग गईं, जहां उन्‍होंने उस लॉरी चालक से ही शादी कर ली और ‘राजम्मा’ के रूप में बस गईं.

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Net Worth: रवींद्र जडेजा के पास हैं कुल इतनी संपत्ति, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

उन्होंने अपने छोटे करियर के बाद भी कई सीमाओं को तोड़ा दिया. खासकर उस समय में जब महिलाओं के लिए आर्ट्स के क्षेत्र में जाना बुरा माना जाता था. उनको अपने जीवन में अपने योगदान के लिए कभी सराहना नहीं मिली. लेकिन उनकी कहानी आज के समय में भी कई लोगों के लिए बड़ी प्रेरणा है.

 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved