Home > अब दिल्ली की DTC बसों में मोबाइल पर मिलेगा टिकट, पहले 29 बसों में होगा ट्रायल
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

अब दिल्ली की DTC बसों में मोबाइल पर मिलेगा टिकट, पहले 29 बसों में होगा ट्रायल

DTC बसों में ई-टिकटिंग की सुविधा शुरू करने के लिए एक ऐप का ट्रायल किया जा रहा है. इसकी मदद से अब मोबाइल पर ही DTC बसों के टिकट मिल जाएंगे.

Written by:Sandip
Published: September 12, 2020 12:10:42 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली की DTC बसों में ई-टिकटिंग की सुविधा शुरू करने के लिए एक ऐप का ट्रायल किया जा रहा है. इसकी मदद से अब मोबाइल पर ही DTC बसों के टिकट मिल जाएंगे. टिकट के लिए चार्टर ऐप का दूसरा ट्रायल शुरू हो गया है.

आनंद विहार टर्मिनल-महरौली मार्ग पर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में संपर्करहित मोबाइल टिकट ऐप का ट्रायल 14 सितंबर से शुरू होगा. शनिवार को जारी एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई.

टिकट ऐप का ट्रायल 21 सितंबर तक मार्ग संख्या 534 की 29 बसों में किया जाएगा.

‘चार्टर’ नामक ऐप के काम की समीक्षा के दौरान दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि डीटीसी की बसों में परीक्षण जल्द ही शुरू होगा.

कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डीटीसी बसों में संपर्करहित मोबाइल टिकट की सुविधा उपलब्ध कराने के वास्ते परिवहन मंत्री ने एक कार्यबल का गठन किया है.

वक्तव्य में कहा गया, “कार्यबल के सुझावों पर अमल करते हुए दिल्ली परिवहन निगम संपर्करहित मोबाइल टिकट का परीक्षण 14 सितंबर से 21 सितंबर तक करेगी. यह परीक्षण मार्ग संख्या 534 की 29 बसों में किया जाएगा.”

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved