Home > अक्षय तृतीया पर फीका रहा बाजार, आभूषण की बिक्री में भारी गिरावट
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

अक्षय तृतीया पर फीका रहा बाजार, आभूषण की बिक्री में भारी गिरावट

इस साल अक्षय तृतीया पर बिक्री कोविड से पहले 2019 के मुकाबले सिर्फ 10 प्रतिशत रही और स्थानीय लॉकडाउन के चलते ग्राहकों की सीमित आवक थी.

Written by:Sandip
Published: May 14, 2021 06:15:44 New Delhi, Delhi, India

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते रत्न और आभूषण उद्योग को लगातार दूसरे साल अक्षय तृतीया के अवसर पर ब्रिकी में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा. कारोबारियों ने बताया कि इस साल अक्षय तृतीया पर बिक्री कोविड से पहले 2019 के मुकाबले सिर्फ 10 प्रतिशत रही और स्थानीय लॉकडाउन के चलते ग्राहकों की सीमित आवक थी.

आम साल में उद्योग अक्षय तृतीया के दिन 25-30 टन का कारोबार करता था, लेकिन इस साल इसके मुश्किल से 3-4 टन तक पहुंचने का अनुमान है, क्योंकि ऑफलाइन बिक्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है.

यह भी पढ़ेंः RBI ने तय किया गोल्ड बॉन्ड की कीमत, ऑनलाइन आवेदन करने वालों को छूट

कल्याण ज्वैलर्स जैसे कुछ संगठित कारोबारियों ने सोने की ऑनलाइन बुकिंग की, जिसे बाद में ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा.

पीटीआई के मुताबकि, अखिल भारतीय रत्न और आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) के अध्यक्ष आशीष पेठे ने कहा, ‘‘देश भर में पिछले साल की तुलना में महामारी की दूसरी लहर में भारी नुकसान हो रहा है. इससे कुल मिलाकर ग्राहकों में नकारात्मक भावनाएं पैदा हुईं.’’

यह भी पढ़ेंः Jio के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कोरोना संकट में कंपनी ने कस्टमर्स के लिए लिया बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि लगभग 90 प्रतिशत राज्यों में लॉकडाउन लगाए गए हैं, जहां खुदरा आभूषण स्टोर बंद हैं और किसी भी तरह की बिक्री की इजाजात नहीं है.

पेठे ने कहा कि इस साल अक्षय तृतीया पर कारोबार पिछले साल 3-4 टन कारोबार की उम्मीद है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 2-2.5 टन और 2019 में 25-30 टन था.

उन्होंने कहा कि कुछ ग्राहक ऑनलाइन या फोन के जरिए सोना खरीद रहे हैं और हालात ठीक होने पर उन्हें आपूर्ति की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः मोबाइल टैरिफ की वैलिडिटी बढ़ाने को लेकर ग्राहकों ने की शिकायत, जानें TRAI ने क्या कहा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved