Home > मनीष को आया बीजेपी से बुलावा, जानें सिसोदिया ने क्या किया है दावा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

मनीष को आया बीजेपी से बुलावा, जानें सिसोदिया ने क्या किया है दावा

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि, उन्हें आम आदमी पार्टी तोड़ने और बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर मिला है.

Written by:Sandip
Published: August 22, 2022 07:49:40 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बड़ा दावा किया है. मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि, उन्हें बीजेपी से बुलावा आया है. जिसमें उन्हें पार्टी ज्वाइन करने और आम आदमी पार्टी (AAP) को तोड़ने के लिए कहा गया है. साथ ही ऑफर मिला है कि उन पर सीबीआई (CBI) और ED के सारे केस बंद करवा देंगे.

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो.

यह भी पढ़ेंः ऋतिक रोशन के Zomato विवाद के बाद कंपनी ने मांगी माफी, लोगों से कही ये बात

गौरतलब है कि, मनीष सिसोदिया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर निकले हैं. गुजरात दौरे से ठीक पहले मनीष सिसोदिया ने दावा किया है.

इससे पहले भी मनीष सिसोदिया लगातार नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं. पिछले दिन समाचार एजेंसी ANI से मनीष सिसोदिया ने कहा, मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री दिन भर ये सोचते हैं कि किसके खिलाफ नोटिस जारी करवाऊं किसके यहां रेड करवाऊं. किसकी सरकार गिरवाऊं.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस को एक और झटका, आजाद के बाद आनंद शर्मा ने भी दिया पद से इस्तीफा

उन्होंने आगे कहा, PM महंगाई और बेरोजगारी के बारे में नहीं सोचते. इन्हें देश को नंबर वन बनाने पर काम करना चाहिए लेकिन ये केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को नंबर जीरो बनाने के बारे में सोच रहे हैं. अबकी बार देश की जनता इन्हें 2024 में लुक आउट नोटिस भेजेगी.

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर दो प्रमुख आरोप हैं. पहला आरोप ये है कि जब Excise Department ने Liquor Shops के लिए लाइसेंस जारी किए तो इस दौरान मनीष सिसोदिया द्वारा कुल Private Vendors को 144 करोड़ 36 लाख रुपये का फायदा पहुंचाया गया क्योंकि इस दौरान इतने रुपये की License Fee माफ कर दी गई थी.

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने 14 घंटे तक छापेमारी की थी. जिसमें बताया गया था कि, सीबीआई को अहम दस्तावेज मिले. वहीं, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया का लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर ले गई.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved