Home > राष्ट्रपति भवन छोड़ने के बाद जानें रामनाथ कोविंद का नया पता
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

राष्ट्रपति भवन छोड़ने के बाद जानें रामनाथ कोविंद का नया पता

द्रौपदी मुर्मू के भारत के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के बाद कोविंद राष्ट्रपति भवन छोड़कर सोमवार को अपने नए आवास पहुंचे. परंपरा के तौर पर इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू भी मौजूद थीं.

Written by:Sandip
Published: July 25, 2022 06:26:55 New Delhi, Delhi, India

भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू ने शपथ ग्रहण कर लिया है. अब वह देश की नई महामहीम हैं. वहीं, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पता बदल गया है. रामनाथ कोविंद का नया पता अब जनपथ रोड स्थित वह बंगला होगा, जहां कभी पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान रहते थे.

यह भी पढ़ेंः MS Dhoni का आम्रपाली ग्रुप से 150 करोड़ का लेन-देन, SC ने भेजा नोटिस

द्रौपदी मुर्मू के भारत के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के बाद कोविंद राष्ट्रपति भवन छोड़कर सोमवार को अपने नए आवास पहुंचे. परंपरा के तौर पर इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू भी मौजूद थीं.

पासवान का निधन 2020 में हुआ था. उससे पहले करीब तीन दशक तक वह 12 जनपथ स्थित इस बंगले में रहे. उनके बेटे चिराग पासवान ने नोटिस मिलने के बाद अप्रैल में बंगला खाली कर दिया था.

बंगले को, राष्ट्रपति के तौर पर कोविंद का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनके आवास के रूप में तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ेंः कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से पहले Lovlina Borgohain का प्रबंधन पर गंभीर आरोप

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘‘ परंपरा के तौर पर माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के साथ पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय रामनाथ कोविंद जी का नई दिल्ली में 12-जनपथ पर उनके नए आवास में स्वागत किया.’’

उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और वी. के. सिंह भी 12-जनपथ पर कोविंद का स्वागत करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन है मनविंदर सिंह? जिसने दी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को मारने की धमकी!

गौरतलब है कि देश के प्रमुख दलित नेताओं में से एक पासवान का अक्टूबर 2020 में 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. वह 1989 से, जनता दल से लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी तक अलग-अलग विचारधाराओं वाले दलों के नेतृत्व वाली केंद्र सरकारों में मंत्री रहे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved