Home > खेसारीलाल और बादशाह का गाना ‘पानी-पानी’ ने यूट्यूब मचाया धमाल, पवन सिंह को किया पीछे
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

खेसारीलाल और बादशाह का गाना ‘पानी-पानी’ ने यूट्यूब मचाया धमाल, पवन सिंह को किया पीछे

  • पवन सिंह और खेसारी साल यादव सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 
  • हिंदी गानों के भोजपुरी वर्जन से इन दोनों स्टार के गानों को लोग पसंद कर रहे हैं.
  • खेसारी लाल का गान 'पानी-पानी' नबंर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.

Written by:Sneha
Published: December 11, 2021 11:12:19 Mumbai, Maharashtra, India

इन दिनों हिंदी गानों का भोजपुरी वर्जन में गाने का ट्रेंड है जिसे पवन सिंह (Pawan Singh) ने शुरू किया. अब खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) ने भी एक हिंदी गाने का भोजपुरी वर्जन गाया जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने वाला गाना ‘मैं पानी-पानी हो गई’ का भोजपुरी वर्जन खेसारी लाल यादव ने पंजाबी सिंगर बादशाह के साथ गाया है.

यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ ने इस मामले में दीपिका-प्रियंका को छोड़ दिया पीछे, 24 घंटे में बनाया ये रिकॉर्ड

खेसारी लाल और अक्षरा सिंह की कैमिस्ट्री है बेमिसाल

यह भोजपुरी वर्जन नंबर-1 ट्रेंड कर रहा है इस गाने को खेसारी लाल, बादशाह और रिनि चंद्रा ने मिलकर गाया है. यह गाना भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और खेसारी लाल पर फिल्माया गया है. इस वीडियो को 9 दिसंबर को अपलोड किया गया था और दो दिनों में इसे 1 करोड़ यानी 10 मिलियन लोगों ने देख लिया है और यह लगातार ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में अक्षरा सिंह के जबरदस्त एक्सप्रेशन को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर पवन सिंह का गाना ‘तुमसा कोई प्यारा’ भी यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. यह गाना पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. पहले ये गाना नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था लेकिन खेसारी लाल ने यह जगह ले ली. पवन सिंह का यह गाना हिंदी फिल्म खुद्दार से है जो गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) पर फिल्माया गया था.

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन भारती सिंह बनने वाली हैं मां, फोटो शेयर कर दी फैंस को जानकारी

उस गाने को कुमार सानू और अलका यागनिक ने गाया था. अब इसका भोजपुरी वर्जन लोगों को पसंद आ रहा है.

इस गाने को प्रियांशु सिंह ने म्यूजिक दिया है और रौशन सिंह विश्वास ने लिरिक्स लिखे हैं. जबकि ओरिजनल लिरिक्स राहत इंदौरी साहब ने लिखे थे और अनु मलिक ने उसका म्यूजिक दिया था.

बता दें, पवन सिंह ने इसके पहले ‘बारिश’ गाने का भोजपुरी वर्जन बनाया था. इसके अलावा भी कुछ गाने पवन सिंह भोजपुरी में गा चुके हैं. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ गाना भी गाते हैं.

यह भी पढ़ें: कैटरीना ने जब अपने ससुर शाम कौशल से एक्शन सीन को लेकर की थी बहस

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved