Home > Shehla Rashid मामले पर आया Kangana Ranaut का रिएक्शन, कहा- देशद्रोह में आपको पैसा मिलेगा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Shehla Rashid मामले पर आया Kangana Ranaut का रिएक्शन, कहा- देशद्रोह में आपको पैसा मिलेगा

  • शहला राशिद पर उनके पिता ने देश विरोधी गतिविधियों पर शामिल होने का आरोप लगाया है.
  • कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. 
  • कंगना ने कहा कि देशद्रोह में पैसा, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा. 

Written by:Akashdeep
Published: December 01, 2020 06:36:52 New Delhi, Delhi, India

JNU की पूर्व छात्र नेता शहला राशिद (Shehla Rashid) के पिता अब्दुल राशिद शोरा (Abdul R Shohra) ने उनपर देश विरोधी गतिविधियों पर शामिल होने का आरोप लगाया है. देश के तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana Ranaut) ने शहला राशिद के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी है. 

कंगना रनौत ने ट्वीट किया, “देशद्रोह से आपको पैसा, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा, मगर देशप्रेम से आपको दुश्मन मिलेंगे,संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी,आपकी ज़िंदगी है आपका निर्णय होना चाहिए,समझदारी की ज़िंदगी जीनी है या मूर्खता की?” उन्होंने आगे लिखा है, “मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं.”

ये भी खबर पढ़ें: पिता ने शहला राशिद पर लगाए ‘देशद्रोह’ के नए आरोप, बेटी बोली- वह अपनी पत्नी को पीटने वाला आदमी है

बता दें कि अब्दुल राशिद शोरा ने सोमवार को अपनी बेटी शहला राशिद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. शोरा ने बेटी के एनजीओ के खिलाफ जांच शुरू करने की मांग की और आरोप लगाया कि कश्मीर घाटी में राजनीति से जुड़ने के लिए शहला ने धन लिया था. हालांकि, शहला ने अपने पिता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है.

शहला ने अपने पिता के बयान को ‘आधारहीन और बकवास बताया’. शहला ने कहा कि घरेलू हिंसा के मामले में परिवार द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के बाद एक अदालत ने 17 नवंबर को श्रीनगर आवास में उनके पिता के प्रवेश पर रोक लगा दी थी.

 शहला ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘आप में से कई लोगों ने मेरे पिता द्वारा मुझ पर, मेरी मां और बहन पर लगाए गए आरोपों का वीडियो देखा होगा. कम शब्दों में और स्पष्ट तौर पर कहूं तो वह अपनी पत्नी को पीटने वाले, गाली-गलौज करने वाले शख्स हैं. हमने उनके खिलाफ कदम उठाने का फैसला किया और इसके जवाब में उन्होंने यह हथकंडा अपनाया.’’

शहला ने कहा, ‘‘मेरी मां ने जीवन भर काफी हिंसा, प्रताड़ना का सामना किया. वह परिवार के कारण चुप रह गयीं. अब हम उनकी (पिता) इस हरकत के खिलाफ बोलने लगे तो उन्होंने भी हमें बदनाम करना शुरू कर दिया.’’ शहला ने कहा कि किसी को भी उनके पिता द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved