Home > जस्टिस अरुण मिश्रा ने विदाई समरोह का निमंत्रण लेने से किया इनकार, बताई ये वजह…
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

जस्टिस अरुण मिश्रा ने विदाई समरोह का निमंत्रण लेने से किया इनकार, बताई ये वजह…

  • SC जस्टिस अरुण मिश्रा ने कोरोना का हवाला देते हुए विदाई निमंत्रण अस्वीकार कर दिया.
  • जस्टिस अरुण मिश्रा 2 सितंबर 2020 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
  • जस्टिस अरुण मिश्रा 7 जुलाई 2014 को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बने थे.

Written by:Sandip
Published: August 30, 2020 05:22:00 New Delhi, Delhi, India

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा ने पूरी दुनिया में कोविड-19 महामारी के कारण ‘‘गंभीर स्थिति और कठिनाइयों’’ का हवाला देते हुए बार निकायों के विदाई निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया. वह 2 सितम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

जस्टिस मिश्रा 7 जुलाई 2014 को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बने थे. वह दूरसंचार कंपनियों द्वारा एजीआर के लिए भुगतान की समय सीमा और वकील प्रशांत भूषण को अवमानना मामले में दंड देने सहित कई फैसले देने वाले हैं.

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन बार ने निवर्तमान न्यायाधीश को विदाई समारोह के लिए निमंत्रण दिया है.

जस्टिस मिश्रा ने बार निकायों को लिखा, ‘‘विदाई समारोह में मुझे निमंत्रण देने के लिए आभारी हूं… मैंने बार को हमेशा न्यायपालिका की जननी माना है और उक्त समारोह में शामिल होकर मुझे खुशी मिलती.’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘बहरहाल, कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया में गंभीर स्थिति और कठिनाई को देखते हुए मेरी अंतरात्मा मुझे विदाई समारोह में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देती.’’

बहरहाल, उन्होंने बार निकायों को आश्वासन दिया कि जब भी स्थिति सामान्य होगी वह उनके पास आएंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved