Home > राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद Joe Biden करेंगे अमेरिकियों से ये खास अपील
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Washington D.C., DC, USA

राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद Joe Biden करेंगे अमेरिकियों से ये खास अपील

  • जो बाइडेन ने कहा कि राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद वे क्या करेंगे.
  • बाइडेन ने कहा कि 100 दिनों तक लोगों से मास्क पहनने की अपील करेंगे.
  • अमेरिका में संक्रमण से 2,75,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Written by:Sneha
Published: December 04, 2020 08:32:04 Washington D.C., DC, USA

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद वह सबसे पहले अमेरिकी नागरिकों से 100 दिनों तक मास्क पहनने की अपील करेंगे. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के इस कदम को उल्लेखनीय माना जा रहा है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मास्क पहनने के उपाय को कभी कारगर नहीं माना.

कई लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क पहनना इस महामारी पर काबू पाने का बेहद कारगर तरीका है. संक्रमण से अमेरिका में 2,75,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बाइडन मास्क पहनने के मुखर समर्थक रहे हैं और उन्होंने इसे देशभक्ति जताने का एक तरीका बताया है. चुनाव प्रचार के दौरान भी बाइडन ने इसका बढ़-चढ़ कर समर्थन किया.

‘सीएनएन’ के जैक टैपर से बात करते हुए बाइडन ने कहा कि वह अगले साल 20 जनवरी को पद संभालने के समय अमेरिका के लोगों से 100 दिनों तक मास्क पहनने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘कार्यभार संभालने के पहले दिन मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे 100 दिनों तक मास्क पहनें. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुझे लगता है कि इस पर जोर देना जरूरी है.’’ बाइडन ने कहा कि वह अपने प्रशासन में डॉ. फॉसी को भी पद पर बने रहने के लिए कहेंगे. फॉसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शस डिजीजेज के निदेशक हैं.

यह भी पढ़ें- चुनावी नतीजे स्वीकार ना करने पर बोले बाइडेन- ट्रंप दे रहे दुनिया को गलत संदेश

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved