Home > IPL 2022: जारी हुई मुंबई-चेन्नई समेत 10 आईपीएल टीम की जर्सी, देखें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

IPL 2022: जारी हुई मुंबई-चेन्नई समेत 10 आईपीएल टीम की जर्सी, देखें

26 मार्च से IPL 2022 की शुरुआत मुंबई और केकेआर के बीच मुकाबले से शुरू हो रहा है. आईपीएल शुरू होने से पहले सभी टीम ने अपनी नई जर्सी जारी की है. सभी का लुक अब पहले से बदल गया है.

Written by:Sneha
Published: March 26, 2022 09:44:56

IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च की शाम से शुरू हो रही है. इस बार दो नई टीम्स लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस इस टूर्नामेंट में आगाज करने जा रही हैं. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत 10 टीमों की नई जर्सी के साथ हो रही है और उन्हें जारी भी कर दिया गया है. मेगा ऑक्शन के बाद कई खिलाड़ियों की अदला-बदली हुई है और अब सभी टीमें नए कलेवर के साथ नजर आने वाली हैं. साथ ही सभी टीम्स ने अपनी जर्सी में बदलाव किया है, चलिए आपको सभी की जर्सी के बारे में बताते हैं.

IPL 2022 की टीमों ने जारी की नई जर्सी

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

लखनऊ की इस टीम ने थीम सॉन्ग के साथ अपनी जर्सी को दिखाया है. इस गाने को रैपर बादशाह ने गाया है जिसके बोल- पूरी तैयारी है, अब अपनी बारी है. इस गाने में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और टीम के कप्तान केएल राहुल भी नजर आ रहे हैं. लखनऊ की जर्सी का अंदाजा प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही लगाया जा चुका है.

सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad)

सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर पर कप्तान केन विलियमसन की फोटो शेयर करते हुए जर्सी को दिखाया. जर्सी में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं लेकिन इसपर टीम के नए स्पॉन्सर का नाम लिखा हुआ है. 

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

राजस्थान रॉयल्स ने खतरनाक स्टंट के साथ फिल्मी अंदाज में जर्सी की झलक दिखाई. जर्सी के लिए टीम के लिए ऐसा स्टंट इवेंट आयोजित किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया गया है.

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

गुजरात की जर्सी गहरे नीले और आसमानी रंग की है. जर्सी पूरी तरह नीली है और किनारे पर आसमानी रंग की पट्टी है, हालांकि टीम की जर्सी में बाकी टीमों की तरह शेर या दूसरी चीज का निशान नहीं है.

रॉयल चैलेंज बैंगलुरू (Royal Challengers Bangalore)

आरसीबी ने अपनी नई जर्सी का ऐलान किया है. IPL 2022 में बैंगलुरू की टीम फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में खेलेगी और टीम ने लगभग 9 साल बाद अपना कप्तान बदला है. आरसीबी की अपनी नई जर्सी का ऐलान करने के साथ विराट और फाफ डुप्लेसिस की फोटो शेयर की है.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही अपनी जर्सी का ऐलान की थी. इनकी जर्सी में कोई खास बदलाव नहीं हुए हैं जिसमें मुख्य रूप से रंग नीला ही है. वहीं बगल में सुनहरे रंग की पट्टी भी बनी है जिसमें नीचे का हिस्सा नीले रंग का है.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

IPL 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने भी नई जर्सी का ऐलान किया है. इनकी जर्सी में दो रंगों की जगह बनाई गई है जिसमें लाल और नीला रंग शामिल है. दोनों रंगों को अलग-अलग दिखाने के बजाय एक साथ मिलाय गया है.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

पंजाब किंग्स की जर्सी पूरी लाल रंग की है जिसमें नीचे की तरफ काले रंग का शेर बनाया गया है. वहीं किनारे पर सुनहरे रंग की पट्टियां बनी हैं. पंजाब की इस टीम में इस बार मयंक अग्रवाल कप्तानी करेंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

आईपीएल में 4 बार चैंपियन बन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन आर्मी को सम्मान देने के लिए नई जर्सी का ऐलान किया है. टीम के स्टार खिलाड़ी एमस एस धोनी, कैप्टन रवींद्र जडेजा और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ नई जर्सी के साथ टीम में दिखाई दिए.

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders)

केकेआर की भी नई जर्सी जारी की गई है जिसमें बैंगनी और सुनहरे रंग को मिलाया गया है. होली के दिन केकेआर ने अपनी नई जर्सी का ऐलान किया था और टीम के कप्तान अय्यर और टीम के सीईओ वेंकी मैसूर भी मौजूद थे. जर्सी के ऐलान के बाद ही टीम ने होली की मुबारकबाद दी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved