Home > रोचक जानकारी: 1000 को 1K लिखते हैं, आखिर इस K का मतलब क्या होता है?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

रोचक जानकारी: 1000 को 1K लिखते हैं, आखिर इस K का मतलब क्या होता है?

  • रोजाना हम बहुत सी चीजें देखते हैं लेकिन उससे अनजान होते हैं.
  • हमारे आस-पास ही ऐसी चीजें दिख जाती हैं जिन्हें जानना चाहिए.
  • 1k में K का असल मतलब क्या होता है. इसकी जानकारी होनी चाहिए.

Written by:Sneha
Published: March 08, 2022 07:16:22 New Delhi, Delhi, India

ऐसे बहुत से शब्द हैं जिन्हें हम अपनी डेली लाइफ में बोलते हैं, कहीं देखते हैं या कैसे भी सुनते हैं लेकिन उनके बारे में हमें अक्सर पता नहीं होता है. कुछ शब्द या अक्षय क्यों बोला गया या वो क्यों लिखा जाता है उसके बारे में लोग ध्यान नहीं देते हैं. इसी तरह से अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो अक्सर आपने किसी संख्या के साथ K देखा होगा तो क्या आपने उसके बारे में जानने की कोशिश की? इसी कड़ी में हम आपको बताते हैं कि अकसर हजार को K कहते हैं लेकिन इसका मतलब क्या होता है इसके बारे में आपको जनना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कंस्ट्रक्शन के समय बिल्डिंग को हरे कपड़े से ही क्यों ढकते हैं? जानें कारण

1K में क्या होता है K का मतलब?

सोशल मीडिया पर भी आपने देखा होगा तो इतने K हो जाए, इतने K सबस्क्राइबर लिखा होता है लेकिन अगर आपने ये सोचा है कि ये K क्या होता है तो हम आपको बताते हैं कि हजार को K क्यों लिखा जाता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, K और हजार के बीच संबंध गहरा है, दरअसल ग्रीक शब्द ‘Chilioi’ का मतलब हजार होता है और ऐसा कहते हैं कि K शब्द वहीं से आया है. हजार की जगह K का उपयोग पूरी दुनिया में होने लगा और हजार की जगह K का जिक्र बाइबल में हुआ है.

यह भी पढ़ें: पानी तो बैठकर पीते हैं लेकिन दूध कैसे पीना चाहिए? जानें इसे पीने का सही तरीका

किलो के तौर पर हजार का प्रयोग

ग्रीक शब्द ‘Chilioi’ का प्रयोग फ्रेंच भाषा में हुआ तो इसका अर्थ हजार से बदलकर किलोग्राम में हुआ. जब हम किसी चीज को हजार से गुणा करें तो उसे किलो कहते हैं. उदाहरण के तौर पर 1000g को 1 किलोग्राम कहते हैं. उसी तरह 1000 मीटर एक किलोमीटर हुआ. इसके बाद हजार का प्रयोग किलो के तौर पर हुआ. दरअसल, जब हम किलो को इंग्लिश में लिखते हैं तो उसकी स्पैलिंग K से शुरू होती है क्योंकि इसे हजार का प्रतीक मानते हैं तो इस वजह से हम हजार की जगह K भी लिखते हैं उदाहरण के तौर पर 25 हजार को 25K लिखने लगे.

यह भी पढ़ें: मार्केट में बने कार्ड नहीं होगें मान्य, 50 रुपये में यहां मिलेगा आधिकारिक PVC Aadhaar

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved