Home > Indian Railways: नई दिल्ली- झारखंड राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में होगा ये बड़ा बदलाव, यात्रा से पहले जान लें
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Indian Railways: नई दिल्ली- झारखंड राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में होगा ये बड़ा बदलाव, यात्रा से पहले जान लें

  • नई द‍िल्‍ली-झारखंड की राजधानी रांची के बीच चलने वाली राजधानी स्‍पेशल ट्रेन में बदलाव आए हैं.
  • इसको नए रूट से चलाने का फैसला भारतीय रेलवे ने क‍िया है. 
  • 02453/02454 नई दिल्‍ली-रांची-नई दिल्‍ली हफ्ते में दो बार चलती थी. 

Written by:Sneha
Published: November 13, 2021 04:25:54 New Delhi, Delhi, India

भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली और झारखंड की राजधानी रांची के बीच चलने वाली द्वि-साप्ताहिक राजधानी ट्रेन को नए रूट पर चलाने का फैसला लिया है. अभी तक 02453/02454 नई दिल्ली-रांची-नई दिल्ली द्वि-साप्ताहिक राजधानी स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलती थी, लेकिन अब रेलवे ने इसके परिचालन में कुछ बदलाव किए हैं.

यह भी पढ़ें: Purvanchal Expressway के बारे में सबकुछ जानें, 16 नवंबर को PM मोदी करने वाले हैं उद्घाटन

Indian Railways के मुताबिक, नई दिल्ली-रांची द्वि-साप्ताहिक राजधानी स्पेशल ट्रेन को हफ्ते में दो दिन नहीं बल्कि अब एक दिन ही चलाया जाएगा. यह ट्रेन दो नवंबर से अलग-अलग दिन संचालित होने लगे हैं और इसको इस तरह भी समझा जा सकता है कि रेलवे की ओर से इस ट्रेन के नंबरों में बदलाव करके यात्रियों के लिए इस ट्रेन के बजाय दूसरी ट्रेन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. 1 नवंबरह की ट्रेन को सप्ताह में दो दिन की बजाय अलग-अलग दो नवंबर से अलग-अलग दिन के लिए यात्रियों को दो जोड़ी ट्रेनें उपलब्ध करवाने का फैसला लिया गया है. यह व्यवस्था अगले साल यानी 16 मार्च, 2022 से अपने नए टाइम टेबल के साथ फिर से शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद, मुगलसराय के बाद अब भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का भी नाम बदला

बता दें, रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर विवेक कुमार सिन्हा की ओर से 8 नवंबर को परिपत्र जारी किया गया था. इस आदेश के अंतर्गत 02453/02454 नई दिल्‍ली-रांची-नई दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक राजधानी स्‍पेशल को इस साल 11 नवंबर से परिवर्तित करके लोहरदगा-टोरी रेल के रूट में संचालित करने का फैसला किया गया. हालांकि अब रेल मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एक नया शेड्यूल जारी किया गया है. अब यह ट्रेन दो अलग-अलग नंबर्स से इनमें नए और पुराने (02453/02454 व 06145/06146) दोनों शामिल किए गए हैं. दोनों दिशाओं में यह साप्ताहिक ही चलेगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद करने के दिए आदेश, जानें क्या-क्या रहेगा बंद?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved