Home > गठबंधन को लेकर बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर- भाजपा और जजपा के बीच कोई समस्या नहीं
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Chandigarh, India

गठबंधन को लेकर बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर- भाजपा और जजपा के बीच कोई समस्या नहीं

  • मनोहरलाल खट्टर ने कहा राज्य में भाजपा-जजपा गठबंधन मजबूत है.
  • मनोहरलाल खट्टर ने कहा, हमारा गठबंधन मजबूत है. कहीं से भी कोई समस्या नहीं है.
  • जजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक राम कुमार गौतम ने हाल ही में मांग की थी.

Written by:Sneha
Published: December 11, 2020 02:18:35 Chandigarh, India

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि राज्य में भाजपा-जजपा गठबंधन मजबूत है और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के कुछ विधायकों द्वारा किसानों के विरोध प्रदर्शन का खुल कर समर्थन करने के बावजूद कहीं से भी कोई समस्या नहीं है. खट्टर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमारा गठबंधन मजबूत है. कहीं से भी कोई समस्या नहीं है. पिछले एक साल में हमने जो काम किया है, उससे अगले चार साल में विकास कार्यों में तेजी आएगी.”

राज्य मंत्रिमंडल की अनौपचारिक बैठक करने के बाद खट्टर से जजपा विधायकों द्वारा किसानों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने के बारे में पूछा गया था, जिसपर उन्होंने यह कहा. जजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक राम कुमार गौतम ने हाल ही में मांग की थी कि नये कृषि कानूनों को रद्द करने का केंद्र से अनुरोध करने के लिए एक प्रस्ताव लाने को लेकर राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए.

एक प्रश्न के उत्तर में खट्टर ने इशारा किया कि उनकी सरकार उन किसानों के साथ नरमी से पेश आएगी, जिन पर पिछले महीने हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज किया था. यह पूछे जाने पर कि जजपा ने मामले वापस लेने की मांग की है, खट्टर ने कहा, “यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, सभी चीजों को ध्यान में रखा जाएगा.” उन्होंने कहा, “किसान हमारे अपने हैं, जो अपने होते हैं उनके साथ सारी चीजें ठीक होती हैं.”

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को बताया नाटक, जानिए क्या बोले अमित शाह?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved