Home > पहली बार ग्रीन कॉरिडोर के बीच निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी, जानें कैसे होंगे दर्शन
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .Bhopal, Madhya Pradesh, India

पहली बार ग्रीन कॉरिडोर के बीच निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी, जानें कैसे होंगे दर्शन

  • सावन के पहले सोमवार पर निकल रही है महाकालेश्वर की सवारी
  • शाम 4 बजे निकलेगी सवारी, श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं
  •  मंदिर के अधिकृत फेसबुक पेज पर कर सकते है लाइव दर्शन 

Written by:
Published: July 06, 2020 07:42:12 Bhopal, Madhya Pradesh, India

महाकालेश्वर की सावन की पहली सवारी सोमवार शाम 4 बजे मंदिर परिसर से निकलेगी. प्रशासन ने महाकालेश्वर मंदिर में एक दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग कराने वालों को दर्शन कराने की व्यवस्था की है, लेकिन सवारी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं है. सवारी के लिए मार्ग छोटा कर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. पहली बार बाबा महाकाल ग्रीन कॉरिडोर के बीच होते हुए नगर भ्रमण करेंगे. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की हैं. मंदिर के अधिकृत यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर बाबा की सवारी का सीधा प्रसार होगा.

सुबह 5.30 से रात 9 बजे तक दर्शन

सावन के पहले सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 5.30 बजे से दर्शन शुरू हुए. मंदिर समिति ने सामान्य कतार में दर्शन के लिए 7.5 हजार श्रद्धालुओं को ऑनलाइन प्री-परमिशन दी है. दर्शन चार पारियों में रात 9 बजे तक होंगे. दर्शन के लिए शंखद्वार गेट से प्रवेश दिया जा रहा है. श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मंदिर में जाने की अनुमति दी जा रही है. मंदिर में पूजन सामग्री, फूल, प्रसाद, जल-दूध ले जाने पर पाबंदी है. श्रद्धालुओं नंदीगृह के पीछे गणेश मंडपम से दर्शन कर रहे हैं.

4 बजे शुरू होगी सवारी

महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में पूजन के बाद शाम 4 बजे सवारी शुरू होगी. प्रशासन ने कहा है कि सभामंडप में भी केवल अनुमति धारक ही प्रवेश कर सकेंगे. सवारी में पुलिस बैंड, घुड़सवार सेना, सशस्त्र बल, चोबदार, पालकी के साथ पुजारी शामिल होंगे.

यहां देख सकते है सवारी का सीधा प्रसारण

https://www.youtube.com/c/ShreeMahakaleshwarMandirUjjain/

https://www.facebook.com/shreemahakaleshwarujjain/

यह है सवारी मार्ग

महाकाल से रामघाट की ओर- बड़ा गणेश, हरसिद्धि चौराहा, सिद्धाश्रम के सामने से पिशाचमुक्तेश्वर मंदिर के पास से होकर रामघाट.

रामघाट से महाकाल की ओर- रामानुजकोट, पाल, हरसिद्धि चौराहा, बड़ा गणेश होकर महाकाल मंदिर.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved