Home > Fact Check: क्या UAE 4 महीनों के लिए भारत से गेहूं नहीं मंगाएगा?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Fact Check: क्या UAE 4 महीनों के लिए भारत से गेहूं नहीं मंगाएगा?

संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE ने बुधवार को एक निर्णय लिया कि अगले चार महीनों तक वो भारत से खरीदा हुआ गेहूं किसी और को निर्यात नहीं करेगा. UAE गेहूं का जो भी आयात भारत से करेगा उसका उपयोग केवल घरेलू खपत के लिए किया जाएगा.

Written by:Akashdeep
Published: June 16, 2022 04:30:19 New Delhi, Delhi, India

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 4 महीने के लिए भारत से गेहूं नहीं मंगाने का निर्णय लिया है.’ बुधवार (15 जून) को इस तरह की खबरें कई जगह देखने को मिलीं. मतलब निकाला गया कि UAE अब भारत से गेहूं का आयात नहीं करेगा. जबकि सच्चाई ये है कि UAE ने निर्णय लिया है कि वह गेहूं का जो भी आयात भारत से करेगा उसका उपयोग केवल घरेलू खपत के लिए किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के नतीजों पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

केंद्र सरकार की न्यूज एजेंसी PIB ने भी इस दावे का Fact Check करते हुए इसे फर्जी बताया है. PIB Fact Check का कहना है, “एक भ्रामक ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि यूऐई 4 महीनों के लिए भारत से गेहूं नहीं मंगाएगा. यूऐई द्वारा भारतीय गेहूं के निर्यात व पुनर्निर्यात पर निलंबन लगाया गया है. इस निलंबन से घरेलू खपत के लिए किए गए भारतीय गेहूं के आयात में कोई बदलाव नहीं आएगा.” 

जानें UAE ने क्या निर्णय लिया है 

संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE ने बुधवार को एक निर्णय लिया कि अगले चार महीनों तक वो भारत से खरीदा हुआ गेहूं किसी और को निर्यात नहीं करेगा. UAE के आर्थिक मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ये प्रतिबंध 13 मई 2022 से लागू होगा और ये गेहूं, भारतीय गेहूं से बने आटे और इसकी सभी किस्मों पर लागू होगा.

UAE ने अपने इस निर्णय के पीछे मौजूदा अंतरराष्ट्रीय स्थिति को कारण बताया है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत नहीं चाहता कि दुबई या अबू धाबी उसके भेजे गेहूं को दूसरे देशों को निर्यात करे. 

यह भी पढ़ें: अब नया LPG Gas कनेक्शन लेना हुआ महंगा, कीमत में 750 रुपये का इजाफा

भारत बंद कर चुका है गेहूं का निर्यात

भारत सरकार ने 14 मई 2022 को फैसला किया था कि वो गेहूं के निर्यात पर रोक लगा रहा है. हालांकि, ये भी कहा गया कि जिन देशों की खाद्य सुरक्षा खतरे में है, उन्हें इस रोक के दायरे से बाहर रखा जाएगा. इसके अलावा ये भी कहा गया था कि ये आदेश पहले से अनुबंधित निर्यात पर लागू नहीं होगा. साथ ही, भारत सरकार की अनुमति पर, कुछ शर्तों के साथ भी निर्यात जारी रहेगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved