Home > Eng vs Ind: रोहित के शतक से भारत के उड़े तीन विकेट, टी ब्रेक तक कुछ ऐसा है स्कोर
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Chennai, Tamil Nadu, India

Eng vs Ind: रोहित के शतक से भारत के उड़े तीन विकेट, टी ब्रेक तक कुछ ऐसा है स्कोर

  • भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज है.
  • चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है.
  • सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही है.

Written by:Sneha
Published: February 13, 2021 06:08:22 Chennai, Tamil Nadu, India

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से शुरू है. ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चल रहा है और टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम में तीन बदलाव के साथ वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और शाहबाज नदीम की जगह कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी गई है.

चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड ने लंच से पहले इंडिया के दो बड़े विकेट लिए. पहले पुजारा और फिर कोहली को आउट किया. रोहित और पुजारा के बीच बनती साझेदारी से इंडिया मजबूती से आगे बढ़ा था लेकिन 85 रन पर उनका दूसरा 86 रन पर तीसरा विकेट गिरा. रोहित शर्मा 80 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं रहाणे 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. लंच ब्रेक तक इंडिया का स्कोर 106 पर 3 विकेट के नुकसान पर है.

रोहित शर्मा के सातवें टेस्ट शतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को चाय तक तीन विकेट पर 189 रन बना लिये. चाय के समय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 39 और रोहित शर्मा 132 रन बनाकर खेल रहे थे. रोहित ने 178 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाये जबकि रहाणे ने 80 गेंद खेलकर पांच चौके जड़े. दोनों ने कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट जल्दी गिर जाने के बाद टीम को संकट से निकाला. दोनों अब तक चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 103 रन जोड़ चुके हैं. इंग्लैंड के लिये मोईन अली, ओली स्टोन और जैक लीच ने पहले सत्र में एक एक विकेट लिया लेकिन दूसरे सत्र में उन्हें सफलता नहीं मिली. स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स कोई भी विकेट लेने में नाकाम रहे. रोहित ने मोईन को स्वीप शॉट खेलकर 130 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. दूसरे सत्र में हालांकि वह उतने आक्रामक नजर नहीं आये लेकिन उन्होंने कई दर्शनीय शॉट लगाये.

इससे पहले मोईन ने भारत को सबसे करारा झटका दिया जब कोहली कवर ड्राइव लगाने के प्रयास में बोल्ड हो गए . दूसरे छोर पर रोहित ने स्पिन और तेज आक्रमण दोनों को संभलकर खेला. उन्होंने दूसरे विकेट के लिये चेतेश्वर पुजारा के साथ 85 रन जोड़े. पुजारा ने 58 गेंद में दो चौकों के साथ 21 रन बनाये. पुजारा को जैक लीच ने स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों लपकवाया. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली भारतीय टीम ने नौवीं गेंद पर ही विकेट गंवा दिया जब स्टोन ने शुभमन गिल को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा.

भारतीय टीम में तीन बदलाव किये गए हैं और स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिली है. वहीं वाशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव खेलेंगे जो दो साल में उनका पहला टेस्ट होगा. इंग्लैंड टीम में डोम बेस की जगह मोईन अली, जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है. विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स ने ली.

यह भी पढ़ें- क्या है रिंकू शर्मा की हत्या का असली कारण? अब CBI करेगी इस मामले की जांच

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved