Rohit Sharma Record: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़ा. रोहित (Rohit Sharma Record) के फैंस काफी समय से उनसे ऐसी पारी की उम्मीद कर रहे थे. रोहित का यह शतक करीब ग्यारह महीने के लंबे अंतराल के बाद आया है. यह रोहित का टेस्ट क्रिकेट में नौवां और बतौर कप्तान पहला शतक है. रोहित ने अपनी पारी में 212 गेंदों का सामना किया और 120 रन बनाए जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Ball Tampering Meaning in Hindi: बॉल टेंपरिंग क्या होता है? जानें

तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान

नागपुर टेस्ट में शतक पूरा करने के बाद रोहित शर्मा बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. रोहित ने टीम इंडिया की कमान संभालते हुए वनडे और टी20 दोनों में शतक जड़े थे. टेस्ट में उनके बल्ले से कप्तानी में शतक का इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे थे. उनकी यह इच्छा हिटमैन रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन पूरी कर दी.

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Ball Tampering Video: क्या रवींद्र जडेजा ने बॉल टेंपरिंग की? जानें क्या है सच्चाई

बतौर कप्तान शानदार है रोहित के रिकॉर्ड

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का बल्लेबाजी रिकॉर्ड वनडे और टी20 में शानदार रहा है. उन्होंने 51 टी20 मैचों में 32.48 की औसत से 1527 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, बतौर कप्तान 24 वनडे में रोहित ने 58.94 की औसत से 1120 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 7 अर्धशतक निकले. टेस्ट क्रिकेट में तीसरे मैच में कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा ने शतक जड़ा है.

यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin ने एलेक्श कैरी का विकेट लेकर बना डाला रिकॉर्ड

मजबूत स्थिति में भारत

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 144 रनों की बढ़त ले ली है. भारत का स्कोर 321/7 है और रवींद्र जडेजा और अक्सर पटेल क्रीज पर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद खेल रहे हैं. जडेजा 66 और अक्सर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.