Home > लाल किले पर हुई 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की ड्रेस रिहर्सल,15 अगस्त को 4000 सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

लाल किले पर हुई 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की ड्रेस रिहर्सल,15 अगस्त को 4000 सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

  • दिल्ली के लाल किले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस  के लिए ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ की गई.
  • समारोह के पहले लाल किले को आमजन के लिए पहले की बंद कर दिया गया है.
  • कोरोना के निर्देश को समारोह के दौरान पालन करने को कहा गया.

Written by:
Published: August 13, 2020 10:50:19 New Delhi, Delhi, India

देश में 74वें स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है. इसके लिए रिहर्सल भी की जा रही है. दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए गुरुवार को ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ की गई.थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों ने मुगल काल में बने इस किले में मार्च किया. पुलिस ने बताया कि सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे तक फुल ड्रेस रिहर्सल की गई.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मोनिका भारद्वाज ने कहा, ‘‘सुरक्षा कर्मी तड़के तीन बजे पहुंचे. प्रधानमंत्री के वाहनों का काफिला सुबह सात बजकर 18 मिनट पर पहुंचा. रिहर्सल सुबह करीब नौ बजे सफलतापूर्वक समाप्त हो गई.’’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री का वाहनों का काफिला परिसर पर देरी से पहुंचा था. रिहर्सल के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रतिबंध किए गए थे और यातायात प्रतिबंध लगाए गए थे. स्वतंत्रता दिवस समारोह के पहले लाल किले को आमजन के लिए पहले की बंद कर दिया गया है.

दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह और ड्रेस रिहर्सल से पहले यात्रा परामर्श जारी किया था, ताकि राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों का सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके. इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने यहां लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आमंत्रित लोगों को सलाह दी थी कि उन्हें यदि कार्यक्रम से पहले दो सप्ताह में कोविड-19 का कोई लक्षण महसूस हुआ है, तो वे कार्यक्रम में हिस्सा लेने से परहेज करें.

पुलिस ने आमंत्रित लोगों से यह भी अनुरोध किया कि वे गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पालन करें. पुलिस ने बताया कि इस अवसर पर लाल किले पर लगभग 4,000 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे और वे एक दूसरे से दूरी बनाये रखेंगे.स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर का हिस्सा होने वाले 350 से अधिक दिल्ली पुलिसकर्मियों को एहतियात के तौर पर पृथक-वास में भेजा गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved