Home > Diwali 2021: पटाखों के धुएं से ये 5 पौधे करेंगे आपकी सुरक्षा, जानें क्या हैं इनके फायदे
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Diwali 2021: पटाखों के धुएं से ये 5 पौधे करेंगे आपकी सुरक्षा, जानें क्या हैं इनके फायदे

अगर बाहर के पॉल्यूशन से आपने घर में एयर प्यूरिफायर लगाया है तो उसकी जगह इनडोर प्लांट्स का इस्तेमाल करें. ये आपके घर को खूबसूरत बनाने के साथ ही निगेटिव एनर्जी से बचाते हैं और आपके घर को खूबसूरत भी रखते हैं.

Written by:Sneha
Published: October 25, 2021 05:00:15 New Delhi, Delhi, India

दिवाली का त्योहार आ रहा है, ऐसे मौके पर जगह-जगह पटाखों का धुंआ वातावरण प्रदूषित कर सकता है. इस वजह से बहुत से लोगों का बाहर बुरा हाल हो जाता है और कई लोगों के घरों में भी उनका दम घुटने जैसा माहौल हो जाता है. ऐसे में अगर आपको अपने घर को प्रदूषण से बचाना है तो आपको ये 5 इनडोर पौधे (Indoor Plants) लगा सकते हैं. ऐसा करने से ये आपके घर को खूबसूरत तो बनाएंगे ही साथ में पॉजिटिव एनर्जी को भी आकर्षित करता है.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: बागवानी का शौक रखनेवालों के पास जरूर होने चाहिए ये 4 पौधे

घर में लगाएं ये 5 Indoor Plants

स्नेक प्लांट: यह पौधा हवा में पाए जाने वाले ऑक्सिन्स जैसे फॉर्मलाडेहाइड, टोल्यूनि और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को बाहर करने का काम करता है. यह हवा में नमी लाता है और ऑक्सीन भरता है.

पीस लिली: यह हवा को साफ करने का सबसे अच्छा इनडोर प्लांट माना जाता है. यह कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मल्डेहाइड और बेंजीन जैसी हवा में पाई जाने वाली जहरीली गैसों को खत्म करता है.

मनी प्लांट: यह हवा से रासायनिक विषाक्त पदार्थों को अवशोषित करते हुए स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाता है. यह सांस लेने के लिए ताजा ऑक्सीजन भी छोडने का काम करता है.

यह भी पढ़ेंःGardening Tips: सब्जी के छिलकों से बनाए खाद

स्पाइडर प्लांट: कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि स्पाइडर पौधों मे हवा से फॉर्मल्डिहाइड को हटाने की क्षमता बढ़ती है. यह हवा से हानिकारक दूषित पदार्थों को भी निकालता है.

एरेका पाम: यह आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ हवा से आए विषाक्त पदार्थों को खत्म करता है. यह पौधा हवा से कार्बन डाइऑक्साइड, फॉर्मडेहाइड, जाइलीन और टोल्यूनि जैसी जहरीली गैसों को अवशोषित करने का काम करता है.

यह भी पढ़ेंः जंबू है सब जड़ी बूटियों में सबसे खास, जानें वजह और इसके गजब के फायदे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved