Home > Disney+ Hotstar Streaming: Disney Hotstar यूजर्स को अब क्या-क्या देखने को नहीं मिलेगा
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

Disney+ Hotstar Streaming: Disney Hotstar यूजर्स को अब क्या-क्या देखने को नहीं मिलेगा

डिजनी प्लस हॉटस्टार ने क्रिकेट प्रेमियों के दी खुशखबरी. (फोटो साभार: Twitter @DisneyPlusHS)

  • डिजनी प्लस हॉटस्टार 31 मार्च से ग्राहकों को एचबीओ सामग्री की पेशकश नहीं करने जा रहा है.

  •  कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की पुष्टि की है.

  • प्लेटफॉर्म पर हाल ही में हिट हुई HBO की नई टीवी सीरीज़ द लास्ट ऑफ अस है.


Written by:Gautam Kumar
Published: March 09, 2023 12:06:13 New Delhi

Disney+ Hotstar Streaming: Disney+ Hotstar भारत में सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है. आईपीएल, लाइव क्रिकेट, वेब सीरीज और लेटेस्ट फिल्मों की वजह से ट्रेंड में रहता है. लेकिन अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है. ऐप 31 मार्च के बाद सब्सक्राइबर्स को एचबीओ कंटेंट ऑफर नहीं करने जा रहा है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी पुष्टि की है. इस खबर से फैन्स सदमे में हैं.

यह भी पढ़ें: Satish Kaushik Comedy Scene: सतीश कौशिक के फनी सीन देखकर आप नहीं रोक पाएंगे हंसी

HBO कंटेंट Disney+ Hotstar पर नहीं दिखेगा

अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार यूजर्स द लास्ट ऑफ अस, सक्सेशन, गेम ऑफ थ्रोन्स, हाउस ऑफ द ड्रैगन, द वायर, द सोप्रानोस, सिलिकॉन वैली जैसे कंटेंट नहीं देख पाएंगे. Disney+ Hotstar प्लेटफॉर्म पर हाल ही में हिट हुई HBO की नई टीवी सीरीज़ द लास्ट ऑफ अस है.

यह भी पढ़ें: सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट और सोशल मीडिया पोस्ट आपको हिला देगा!

आईपीएल का लुत्फ भी नहीं उठा पाएंगे

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Disney+ Hotstar भारतीय यूजर्स को IPL स्ट्रीमिंग भी ऑफर नहीं करेगा क्योंकि इसने Viacom18 से स्ट्रीमिंग राइट्स खो दिए थे. Disney+ Hotstar सब्सक्राइबर्स के लिए यह एक बड़ा झटका है. Disney+ Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फिलहाल भारत में 1,499 रुपये में उपलब्ध है. प्लेटफ़ॉर्म से IPL और HBO को हटाने के बाद कई भारतीय यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन अब ज्यादा मायने नहीं रखता है.

यह भी पढ़ें: सतीश कौशिक के अचानक मौत पर बॉलीवुड का रिएक्शन, अनुपम खेर पूरी तरह टूटे

ट्वीट कर दी जानकारी

एक ट्वीट का जवाब देते हुए @Hotstar_Helps ने कहा, ‘HBO कंटेंट 31 मार्च से Disney+ Hotstar पर उपलब्ध नहीं होगा. आप Disney+ Hotstar की कंटेंट की विशाल लाइब्रेरी और 10 भाषाओं में टीवी शो और फिल्मों में 100,000 घंटे से अधिक कंटेंट के प्रीमियर कवरेज का आनंद लेना जारी रख सकते हैं.

आपको बता दें, कई भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने Disney+ Hotstar वाले प्रीपेड प्लान कम कर दिए हैं. भले ही आईपीएल और एचबीओ कंटेंट डिज्नी + हॉटस्टार से स्थानांतरित हो गई है, फिर भी प्लेटफॉर्म डिज्नी और मार्वल सामग्री के अधिकार रखता है. इसके लिए यूजर्स इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved