Satish Kaushik Comedy Scene: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की कॉमेडी टाइमिंग सबसे अलग थी. उन्होंने फिल्मों में ऐसे-ऐसे कॉमेडी कैरेक्टर निभाए हैं जो हर किसी के दिल पर छप गए. सतीश कौशिक के निधन की खबर 9 मार्च की सुबह आई जिसे अनुपम खेर ने दी. सतीश कौशिक ना सिर्फ कॉमेडी एक्टर थे बल्कि डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर और प्रोड्यूसर भी थे. सतीश कौशिक ने अपने करीब 45 साल के फिल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया लेकिन कुछ किरदार आज भी लोगों को याद हैं. चलिए आपको उनके कुछ कॉमेडी सीन बताते हैं.

यह भी पढ़ें: सतीश कौशिक की पत्नी शशि और बेटी वंशिका समेत परिवार के बारे में जानें

सतीश कौशिक के फिल्मों में कॉमेडी सीन (Satish Kaushik Comedy Scene)

1. मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी ( Mr and Mrs Khiladi)

साल 1997 में आई फिल्म मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी में अक्षय कुमार, जुही चावला और कादर खान मुख्य किरदार में थे. फिल्म में सतीश कौशिक का भी खास किरदार रहा है जो अक्षय कुमार के ज्योतिष मामा बने थे.

2. साजन चले ससुराल (Sajan Chale Sasural)

साल 1996 में आई फिल्म साजन चले ससुराल में सतीश कौशिक ने गोविंदा के दोस्त मुत्तु स्वामी का किरदार निभाया था. इसके लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट कॉमिक एक्टर के तौर पर मिला था.

3. बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan )

साल 1998 में आई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में सतीश कौशिक का किरदार छोटा लेकिन दमदार था. उन्होंने इसमें चोर बाजार के मालिक शराफत अली का किरदार निभाया था. उनका ये किरदार हर किसी को खूब पसंद आया.

4. राजा जी (Raja Ji)

साल 1999 में आई फिल्म राजा जी में सतीश कौशिक लीड एक्टर गोविंदा के मामा के किरदार में नजर आए. फिल्म में उनका किरदार और लुक काफी पसंद किया गया था.

5. हद कर दी आपने (Had Kar di Aapne)

साल 2000 में आई फिल्म हद कर दी आपने आई जिसमें गोविंदा और रानी मुखर्जी के अलावा कई अहम किरदार थे जिसमें से सतीश कौशिक का भी रोल खास रहा.

6. हसीना मान जाएगी (Haseena Maan Jayegi)

साल 1999 में आई फिल्म हसीना मान जाएगी में कादर खान, गोविंदा, संजय जैसे कलाकार नजर आए. लेकिन कुंज बिहारी बने सतीश कौशिक ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था.

7. दीवाना मस्ताना (Deewana Mastana)

साल 1997 में आई फिल्म दीवाना मस्ताना में सतीश कौशिक ने पप्पू पेजर का किरदार निभाया था. इस किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था. उनका ये रोल फेमस हो गया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सतीश कौशिक का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. उनकी स्कूली पढ़ाई वहीं से हुई लेकिन कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से हुई है. कॉलेज की पढ़ाई के बाद सतीश ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन कर लिया था. इसके बाद वो फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से भी जुड़े रहे. कई थिएटर्स करने के बाद साल 1983 में उन्हें पहला ब्रेक जाने भी दो यारों में मिला लेकिन उन्हें पहचान फिल्म मिस्टर इंडिया (1986) में मिली. इस फिल्म में सतीश कै ‘कैलेंडर’ वाला रोल हर किसी के दिल को भा गया.

यह भी पढ़ें: कौन थे सतीश कौशिक? जानें उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें