Home > कांग्रेस नेता शशि थरूर ने की चेतन भगत की प्रशंसा, कहा- आपकी भाषा शानदार है..
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने की चेतन भगत की प्रशंसा, कहा- आपकी भाषा शानदार है..

शशि थरूर ने चेतन भगत के लेख की तारीफ अलग तरह से की, इसपर चेतन भगत ने उनसे एक अनुरोध भी किया है.

Written by:Sneha
Published: September 14, 2020 01:50:39 New Delhi, Delhi, India

कांग्रेस नेता शशि थरूर अपने लेखन में अंग्रेजी भाषा के ‘भारी-भरकम’ शब्दों को शुमार करने के लिये जाने जाते हैं. कई बार तो वो ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिसे बहुत से लोगों ने सुना ही नहीं होता या फिर वे उसके मायने नहीं जानते. इस बार भी थरूर ने कुछ ऐसा ही किया जब उन्होंने इसी अंदाज में लेखक चेतन भगत की प्रशंसा की.

शशि थरूर ने की चेतन भगत की तारीफ

शशि थरूर ने चेतन भगत के एक लेख की तारीफ ट्वीट पर की है. शशि थरूर ने उस खबर को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे देश के लिए हमें क्या करना चाहिए, इस बारे में चेतन भगत ने बहुत शानदार कहा है. चेतन भगत का गुण उनके लेखन की सरलता और प्रत्यक्षता का प्रमाण है. उनका संदेश स्पष्ट है और मुझे उम्मीद है कि उनके प्रशंसक इसपर काम करेंगे.’

चेतन भगत ने इस पर थरूर से अनुरोध किया कि वह उनकी ”बड़े शब्दों” में प्रशंसा करें, जो आप ही कर सकते हैं.  इस अनुरोध के कुछ ही समय बाद थरूर ने अपने ट्वीट में भगत की प्रशंसा करते हुए ”सीसेक्लेडेलियन” और “लिम्पिड पर्स्पकैसटी” जैसे शब्दों का उपयोग किया. सीसेक्लेडेलियन शब्द का अर्थ शानदार होता है तो वहीं लिम्पिड पर्स्पकैसटी का तात्पर्य पारदर्शी तरीके से चीजों की तह तक पहुंचने की शक्ति होता है. अपने अनुरोध में चेतन भगत ने लिखा, ‘ठीक है, मैं अभी भी इसपर नहीं जा सकता. शशि थरूर ने चेतन भगत की तारीफ की, मैं इसी में बह गया हूं. सर आपसे एक अनुरोध है, अगली बार क्या आप मेरी तारीफ में बड़े शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो सिर्फ आप ही कर सकते हैं. सुपर्ब अच्छा है लेकिन एक बड़ा शब्द जो मेरा दिन बना दे.’

चेतन भगत ने अपने लेख में युवाओं से फोन बंद करके अर्थव्यवस्था के बारे में सवाल करने को कहा था. इस पर तिरुवनंतपुरम के सांसद थरूर ने लेख को ”शानदार” बताते हुए उनकी तारीफ की.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved