Home > चीन ने वुहान में पूरी तरह छानबीन के लिए WHO को दी अनुमति, कोविड-19 की उत्पत्ति की चल रही है जांच
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Wuhan, Hubei, China

चीन ने वुहान में पूरी तरह छानबीन के लिए WHO को दी अनुमति, कोविड-19 की उत्पत्ति की चल रही है जांच

  • चीन के वुहान में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच चलेगी.
  • पीटर डेसजक एसोसिएटेड ने टीम के सदस्यों ने की सूची भी बताई.
  • अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के एनजीओ “इको हेल्थ अलांयस“ के अध्यक्ष भी हैं.

Written by:Sneha
Published: February 06, 2021 03:23:47 Wuhan, Hubei, China

चीन के वुहान में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच कर रही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम के एक सदस्य ने बताया कि चीन ने उन्हें हर स्थान पर जाने और हर उस कर्मी से मिलने की अनुमति दे दी जिसका उन्होंने आग्रह किया था.

पीटर डेसजक ने एसोसिएटेड प्रेस को शुक्रवार को बताया कि टीम के सदस्यों ने अपनी जांच में शामिल करने के लिए स्थानों और लोगों की एक सूची दी थी जिसपर कोई आपत्ति नहीं जताई गई है. ब्रिटेन में जन्मे प्राणी विज्ञानी डेसजक ने कहा, “ हमसे पूछा गया था कि हम कहां जाना चाहते हैं. हमने अपनी एक सूची दी थी… जिसे स्वीकार कर लिया गया. ’’

75 ब्यूरोक्रेट्स ने खुले पत्र में कहा- ‘किसान आंदोलन के प्रति सरकार का रवैया शुरुआत से टकराव भरा’

वह अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के एनजीओ “इको हेल्थ अलांयस“ के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने बताया कि टीम ने स्थलों का दौरा पूरा कर लिया है और अगले कुछ दिन डेटा को खंगालेंगे और चीन के विशेषज्ञों से सलाह मशविरा करेंगे और बुधवार को अपनी रवानगी से पहले एक समाचार ब्रीफिंग में अपनी पड़ताल का सारांश पेश करेंगे.

डेसज़क ने कहा, “ मैं यह नहीं बता सकता हूं कि हमें क्या मिला है क्योंकि हम उस समय पर हैं जहां टीमें अलग-अलग रास्ते, विभिन्न मुद्दों को देखते हुए एक साथ आ रही हैं.”

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- ‘भारत 50 लाख COVID-19 वैक्सीनेशन करने वाला पहला देश’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved