Home > Bihar Election 2020: सहरसा विधानसभा सीट पर RJD को बराबर की टक्कर देगी BJP, जानें यहां का पूरा डाटा
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .Saharsa, Bihar, India

Bihar Election 2020: सहरसा विधानसभा सीट पर RJD को बराबर की टक्कर देगी BJP, जानें यहां का पूरा डाटा

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान 7 नवंबर को होने हैं. इसमें सहरसा विधानसभा सीट भी आती है, यहां पर इस बार RJD ने अरुण कुमार की जगह लवली आनंद को उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. इनके सामने बीजेपी के आलोक रंजन ही उम्मीदवार बनकर उतरेंगे.

Written by:Sneha
Published: November 05, 2020 01:05:02 Saharsa, Bihar, India

बिहार विधानसभा सीट में सहरसा जिले के अंतर्गत सहरसा विधानसभा सीट भी आती है और यहां पर तीसरे चरण के मतदान 7 नवंबर को है. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां पर RJD के अरुण कुमार विधायक बने थे और इन्होंने BJP आलोक रंजन को हराया था. इस बार आरजेडी ने अपने कैंडिडेट का चेहरा बदलकर लवली आनंद को उम्मीदवार बनाया है.

साल 2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के आलोक रंजन विधायक चुने गए थे, लेकिन साल 2015 में यह पलट गया और आरजेडी के अरुण कुमार यहां से विधायक चुने गए. उन्होंने आलोक रंजन को करीब 39 हजार वोट्स से हराया था. उस समय जेडीयू और आरजेडी मिलकर चुनावी मैदान में उतरे थे. अभी तक इस सीट पर 16 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें से 6 बार कांग्रेस, तीन बार भाजपा और दो बार राजद सफल हुए. 2020 के विधानसभा चुनाव में क्या होना है इसका फैसला 10 नवंबर को रिजल्ट आने पर पता चलेगा.

सहरसा विधानसभा चुनाव

कुल वोटर्स-3.54 लाख

पुरुष वोटर्स-1.84 लाख 

महिला वोटर्स-1.69 लाख

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved