Home > जीएसटी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में 26 February को Bharat Bandh
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

जीएसटी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में 26 February को Bharat Bandh

  • पूरे देश में 26 फरवरी को भारत बंद.
  • भारत बंद में आठ करोड़ व्यापारी शामिल होंगे.
  • जीएसटी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भारत बंद. 

Written by:Akashdeep
Published: February 25, 2021 01:38:58 New Delhi, Delhi, India

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel Price Hike) के विरोध और माल एवं सेवा कर (GST) तथा ई-कॉमर्स के मुद्दे पर शुक्रवार (26 February 2021) के ‘भारत व्यापार बंद’ (Bharat Bandh) को लेकर व्यापारी संगठन बंटे दिखाई दे रहे हैं. भारत बंद में आठ करोड़ व्यापारियों के शामिल होने की उम्मीद.

व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है. CAIT का दावा है कि भारत व्यापार बंद में 40,000 से अधिक व्यापारिक संगठनों के आठ करोड़ व्यापारी शामिल होंगे. वहीं कुछ अन्य व्यापारी संगठनों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वे बंद का समर्थन नहीं कर रहे हैं.

CAIT ने कहा कि एक करोड़ ट्रांसपोर्टरों का प्रतिनिधित्व करने वाली ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने बंद का समर्थन किया है. हॉकरों के राष्ट्रीय संगठन हॉकर्स संयुक्त कार्रवाई समिति ने भी बंद का समर्थन किया है.

हालांकि, अन्य व्यापारी संगठनों मसलन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कहा कि वे बंद का समर्थन नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के कीमतों पर बड़े ऐलान के बाद तेल की कीमतों के खिलाफ ममता बनर्जी की अनोखी रैली

CAIT के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि सभी राज्यों के 1,500 बड़े और छोटे संगठन जीएसटी संशोधन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं मसलन दवा की दुकानों, दूध और सब्जी की दुकानों को बंद से बाहर रखा गया है.

वहीं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव वी के बंसल ने कहा कि कुछ मांगों के समर्थन में हम दुकानें बंद करने के पक्ष में नहीं हैं. हालांकि, हमारा मानना है कि पिछले 43 माह के दौरान GST अपने मूल उद्देश्य से भटक गया है.

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल दिल्ली के महासचिव राकेश यादव ने कहा कि हम बंद का समर्थन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने सरकार को जीएसटी से संबंधित मुद्दों पर ज्ञापन दिया है.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल के साथ LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में भी आग, एक महीने में तीसरी बार बढ़े दाम, जानें नई प्राइस

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved