Home > बेटी आराध्या बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय ने शेयर की सेल्फी, बोलीं- मेरी एंजल मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .

बेटी आराध्या बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय ने शेयर की सेल्फी, बोलीं- मेरी एंजल मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.

  • 1 नवंबर को ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना 47वां जन्मदिन मनाया है.
  • ऐश्वर्या के पति और बेटी ने उनका बर्थडे काफी स्पेशल बना दिया.
  • ऐश्वर्या ने अपने फैंस का जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद किया है.

Written by:Sneha
Published: November 02, 2020 07:00:39

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1 नवंबर को अपना 47वां जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर ऐश्वर्या को दुनियाभर से मुबारकबाद मिली है और सबकी शुभकामनाओं का शुक्रिया अदा करने के साथ ही उन्होंने बेटी के साथ सेल्फी शेयर करते हुए उनके लिए बहुत ही प्यारी बातें भी लिखीं.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी जिंदगी का प्यार, अराध्या मेरी एंजल, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. इसकी कोई सीमा नहीं है. तुम्हे बेहिसाब शुक्रिया. मेरे सभी शुभचिंतकों को भी मैं शुक्रिया कहती हूं जिन्होंने मेरे लिए आज दुआ करके मेरा दिन बनाया. आप सभी पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहे.’

1 नवंबर की देर रात अभिषेक बच्चन ने भी पत्नी ऐश्वर्या राय को जन्मदिन विश करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी. 

‘हैप्पी बर्थडे बीवी, जो कुछ भी तुमने हम सबके लिए किया उसके लिए मैं तुम्हारा धन्यवाद. तुम मुस्कुराहट बनी रहे और हमेशा खुश रहो. हम सभी तुमसे बहुत प्यार करते हैं, आई लव यू.’ 

आपको बता दें, ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर, 1973 को मैंगलूर में हुआ था. ऐश्वर्या ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और बॉलीवुड में इन्होंने हम दिल दे चुके सनम, देवदास, फन्ने खां और ए दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में काम किया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved