Home > रोड के बीचोबीच फैल गया विशाल अजगर, Video देखकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

रोड के बीचोबीच फैल गया विशाल अजगर, Video देखकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे

  • आपने अलग-अलग तरह के सांपों को यकीनन देखा होगा.
  • मगर अजगर जब सड़क पर आता है तो वो फैल जाता है.
  • वीडियो का मंजर आपके होश उड़ा सकता है.

Written by:Sneha
Published: March 07, 2022 11:32:33 New Delhi, Delhi, India

अक्सर आपने सुना होगा या देखा होगा कि जब जंगली जानवर (Wild Animal) सड़क पार करते हैं तो उनकी जान चली जाती है. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि सड़क पर तमाम गाड़ियां चलती हैं और गाड़ी सवाल लोगों का ध्यान उनके ऊपर नहीं जा पाता है. मगर हमें सड़क पर हमेशा गाड़ी ध्यान से चलानी चाहिए क्योंकि ये धरती उतनी ही उन जंगली जानवरों की भी है जितनी की हमारी है.

यह भी पढ़ें: ‘हम आपके हैं कौन’ के प्रेम से सलमान खान बोले, शादी हो गई! देखें मजेदार वीडियो

एक वीडियो में एक अजगर (Python) जब सड़क पार करता है तो एक शख्स ने गाड़ी रोककर वीडियो शूट किया और लोगों को इसके बारे में बताया. वीडियो में आप देख पाएंगे कि कैसे देखते-देखते वो अजगर लंबा होता गया.

विशाल अजगर का वायरल होता वीडियो

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में काम करने वाले सुशांत नंदा ने ये वीडियो शेयर किया है. जिन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘जंगली जानवरों को भी रास्ते का अधिकार है. कृपता उन्हें भी सुरक्षित मार्ग दें.’

 इतने विशाल अजगर (Giant Python)को देखकर हर किसी की आंखें फटी रह गईं. कुछ लोगों ने कहा यह अजगर बड़ा ही सुंदर है तो कुछ ने कमेंट करते हुए कहा कि वो इस अजगर को अकेले देख ले तो डरकर उसकी हालत खराब हो जाए. वैसे क्या आपने इतना विशाल अजगर कभी देखा है?

यह भी पढ़ें: Anupam Kher Birthday: प्लेटफॉर्म पर काटी थीं रातें, मिले कई रिजेक्शन लेकिन बन गए बॉलीवुड के सुपरस्टार

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें अजहर सड़क पार करते हुए दिखाई देता है. इसी दौरान जैसे-जैसे वो फैलता है वो नजारा काफी डरावना और अद्भुत है.

बता दें, फॉरेस्ट सर्विस वाले ने ये वीडियो जानवरों की सुरक्षा के लिए शेयर किया है. वे सोशल मैसेज देना चाहते हैं कि सड़क पर जब भी आप वाहन लेकर चलें तो इतना कंट्रोल वाहन पर जरूर रखें जिससे मार्ग में कोई भी जानवर या इंसान जा रहे हों तो उन्हें आसानी से बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें:सबसे सस्ता और सबसे महंगा पेट्रोल कहां बिकता है? देखें 15 देशों की लिस्ट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved