Home > कौन है हीरो अलोम?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन है हीरो अलोम?

  • बांग्लादेशी एक्टर हीरो अलोम (Hero Alom) सोशल मीडिया पर खूब छाए रहते हैं.
  • साधारण पर्सनैलिटी के बाद भी अलोम की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है
  • अलोम के वीडियोज यूट्यूब पर खूब पसंद किए जाते हैं.

Written by:Sneha
Published: August 07, 2022 01:22:04 New Delhi, Delhi, India

बांग्लादेशी एक्टर हीरो अलोम (Hero Alom) सोशल मीडिया पर खूब छाए रहते हैं. इनके वीडियोज और फोटोज काफी वायरल होते हैं और सोशल मीडिया पर इनके फेस का भी काफी मजाक उड़ाते हैं. मगर हीरो अलोम अपने अंदाज से हर किसी का दिल जी लेते हैं. बताया जाता है कि बांग्लादेश में अलोम काफी पॉपुलर हैं. साधारण फेस और बिना किसी खास पर्सनैलिटी के अलोम खूब लोकप्रियता हासिल करते हैं. हीरो अलोम कौन हैं और वे कैसे इतने पॉपुलर हैं, चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Sisters Day Special: ये हैं बॉलीवुड की 5 बिंदास बहनें, हमेशा रहती हैं साथ

कौन है हीरो अलोम?

20 जनवरी, 1985 को बांग्लादेश के बॉगूरा में जन्में हीरो अलोम एक साधारण परिवार से बिलॉन्ग करते हैं. अलोम का पूरा नाम अशरफुल आलम सईद (Arshaful Hossen Alom) है. इनके पिता चने से बनी डिश चनाचूर बेचते थे.

अलोम अपनी 10 साल की उम्र पिता के साए से वंचित हो गए थे, दरअसल उनके पिता ने उनकी मां से तलाक लेकर दूसरी शादी कर ली थी. अलोम के ऊपर मां की जिम्मेदारी थी तो बहुत कम उम्र से उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था. 7वीं कक्षा में फेल होने का कारण कुछ ऐसा बताया जाता है कि अलोम को पढ़ाई के साथ काम भी करना होता था इसलिए वे पढ़ नहीं पाए.

बाद में पढ़ाई छोड़कर उन्होंने सीडी और कैसेट बेचना शुरू कर दिया. इसके बाद धीरे-धीरे वे मॉडलिंग करने लगे और गाना भी गाते थे. बाद में उनकी पॉपुलैरिटी खूब बढ़ी और आज यूट्यूब पर इनके वीडियोज खूब देखे जाते हैं. साल 2010 में अलोम ने सुमी अक्तर (Sumi Akter) के साथ शादी की. इन्होंने कुछ बांग्लादेशी फिल्मों में काम भी किया है.

हीरो अलोम क्यों कर रहे हैं ट्रेंड?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 अगस्त को हीरो अलोम को पुलिस स्टेशन में करीब 8 घंटे बंद रखा. उनसे कुछ पूछताछ की गई और खबर ये भी है कि पुलिस ने अलोम को क्लासिकल गाना नहीं गाने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें: Sisters Day 2022: सिस्टर्स डे पर अपनी बहन को दें ये खास गिफ्ट, जरूर आएगा पसंद

पुलिस ने अलोम को बतौर सिंगर बहुत खराब गायकी करार दिया है और ये बात अलोम ने एक इंटरव्यू में खुद बताई है. अलोम को फेसबुक पर 20 लाख लोग फॉलो करते हैं और यूट्यूब चैनल पर उनके 14 लाख सबस्क्राइबर्स हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved