Home > VIDEO: अक्षरा सिंह का ‘विजय विश्व तिरंगा’ गाना वायरल, आपने सुना क्या
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

VIDEO: अक्षरा सिंह का ‘विजय विश्व तिरंगा’ गाना वायरल, आपने सुना क्या

  • अक्षरा सिंह ने स्वतंत्रता दिवस से पहले रिलीज किया नया गाना 
  • गाने का नाम 'विजयी विश्व तिरंगा' है, जो यूट्यूब पर शेयर किया गया है
  • अक्षरा की आवाज में सामने आया यह गाना इस समय खूब चर्चित है 

Written by:Muskan
Published: August 13, 2022 02:24:49 New Delhi, Delhi, India

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी सिनेमा में लंबे वक्त से बनी हुई हैं और अपनी शानदार एक्टिंग से वहां एक अच्छी खासी पहचान रखती हैं. पिछले साल वह बिगबॉस ओटीटी में भी नजर आई थीं जिसके बाद उन्हें देशभर में पहचाना जाने लगा और उन्हें खूब सुर्खियां मिली. अभिनेत्री ने कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन इसके साथ ही वे एक अच्छी गायक भी हैं. अभिनेत्री हर खास मौके पर अपना एक गाना रिलीज करती हैं. इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी अक्षरा सिंह ने एक गाना जारी किया है. इस गाने का नाम ‘विजयी विश्व तिरंगा’ है, जो यूट्यूब (Youtube) पर शेयर किया गया है.

यह भी पढ़े: यहां बन रहा दुनिया का सबसे लंबा तिरंगा, टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें इसकी लंबाई

अक्षरा सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें वह अपने नए गाने के रिलीज होने की जानकारी दे रही है. अक्षरा के गाने का ‘विजयी विश्व तिरंगा’ को उन्होंने आवाज तो दी ही है साथ ही इसके वीडियो में भी वह नजर आ रही हैं. इस वीडियो में देशभर की मशहूर जगहों की तस्वीरों को दिखाया गया है. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर भी भारत के नक्शे के साथ दिखाई गई है. अक्षरा सिंह ने इस गाने को उनके यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है जिसे अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

यह भी पढ़े: ‘तू बातें तो बड़ी-बड़ी करता था’, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऐसा क्या किया जो ऐसा कहने पर मजबूर हुईं कियारा आडवाणी

कौन हैं अक्षरा सिंह?

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को पटना, बिहार में हुआ था. उनके माता-पिता (बिपिन सिंह-नीलिमा सिंह) भी भोजपुरी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं अक्षरा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक सत्यमेव जयते, हमार देवदास, बलमा बिहारवाला, एक बिहारी सौ पे भारी, सौगंध गंगा मैया की, बिगुल, प्रतिघात, बेताब, ठोक देब, धरती के लाल, दिलेर, निरहुआ रिक्शावाला 2, मैं हूं हीरो नंबर वन, जानम 2, दिलवाला समेत कई फिल्में की हैं. एक समय उनका नाम भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के साथ खूब सामने आया था. बाद में अक्षरा ने पवन पर गंभीर आरोप लगाये थे जिसने एक बड़े विवाद का रूप ले लिया था. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved