Home > Siddhaanth Vir Surryavanshi: ‘कसौटी जिंदगी’ के एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 की उम्र में निधन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Siddhaanth Vir Surryavanshi: ‘कसौटी जिंदगी’ के एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 की उम्र में निधन

  • एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का अचानक से हुआ निधन
  • जिम में वर्कआउट करने के दौरान हुई सिद्धांत की मौत
  • एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी टेलीविजन के जानेमाने कलाकार

Written by:Sandip
Published: November 11, 2022 09:22:08 New Delhi, Delhi, India

टेलीविजन के जानेमाने एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) का निधन हो गया है. सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) को आनंद सूर्यवंशी (Anand Surryavanshi) के नाम से भी जाना जाता है. इंडिया फॉरम की खबर के मुताबिक, सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन अचानक से हो गया है. बताया जा रहा है कि उनका निधन जिम में वर्कआउट के दौरान हुआ.

यह भी पढ़ेंः Gurmeet and Debina Baby: गुरमीत और देबिना दूसरी बार बने पैरेंट्स, TV के ‘राम-सीता’

आपको बता दें, हाल ही में आनंद सूर्यवंशी से अपना नाम बदल कर सिद्धांत सूर्यवंशी किया था.

मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक, सिद्धांत को जिम वर्कआउट के वक्त अचानक से हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद जल्दी से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. काफी देर इलाज के बाद डॉक्टरोंं ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

य़ह भी पढ़ेंः कौन हैं आयशा उमर?

सिद्धांत सूर्यवंशी की मौत की खबर के बाद पूरा टीवी जगत सदमें में आ गया है. गौरतबल है कि, हाल ही में राजू श्रीवास्तव की मौत हुई थी. वह भी जिम वर्कआउट के समय हार्टअटैक का शिकार हुए थे. हालांकि, उन्हें उस वक्त चोट लगने की वजह से काफी परेशानी हुई और वह कोमा में चले गए. लंबे इलाज के बाद उनका निधन हो गया है. अब इस तरह से सिद्धांत की मौत काफी हैरान कर देनेवाली है.

सिद्धांत सूर्यवंशी टेलीविजन के जानेमाने कलाकार है. उन्हें जी टीवी के शो ‘ममता में अक्षय’ में भूमिका के लिए जाना जाता है. हालांकि, सूर्यवंशी ने कुसुम के साथ टेलीविजन पर अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. वह कृष्ण अर्जुन और कसौटी जिंदगी का भी हिस्सा थे. फरवरी 2020 में उनकी नेहा मर्दा के साथ अरविंद बब्बल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी’ में काम किया लेकिन कोरोना की वजह से इसे रोक दिया गया था. 

यह भी पढ़ेंः डिंपल कपाड़िया के साथ नजर आ रही प्यारी बच्ची सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, क्या आपने पहचाना?

सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) का जन्म मुंबई 15 दिसंबर 1975 में हुआ था. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था और लंबे समय तक वे थिएटर से जुड़े रहे.

यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 16 से हुई Archana Gautam की छुट्टी? जानें क्या है सच्चाई

सिद्धांत ने कुसूम, कृष्ण अर्जुन, कसौटी जिंदगी की, कयामाती, जमीन से आसमान तक, सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे, ममता, विरुधि, क्या दिल में हैं, गृहस्थी, ये इश्क हाय, सूर्यपुर कर्ण, सूफियाना प्यारा मेरा जैसे सीरियलों में काम किया है. उन्होंने आखिरी बार क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी के लिए काम किया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved