Home > Shamshera Title Track Lyrics in Hindi: शमशेरा टाइटल ट्रैक का हिंदी लिरिक्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Shamshera Title Track Lyrics in Hindi: शमशेरा टाइटल ट्रैक का हिंदी लिरिक्स

  • रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज होगी.
  • फिल्म शमशेरा टाइटल ट्रैक 15 जुलाई को रिलीज हुआ है.
  • इस गाने को सुखविंदर सिंह और अभिषेक ने अपनी आवाज दी है.

Written by:Sneha
Published: July 15, 2022 03:09:26 New Delhi, Delhi, India

यशराज फिल्म्स (YashRaj Films) बैनर तले फिल्म शमशेरा (Shamshera) बनी है. फिल्म का तीसरा गाना शमशेरा टाइटल ट्रैक (Shamshera Title Track) 15 जुलाई को रिलीज हुआ है. गाना लोगों को पसंद आ रहा है और इसमें रणबीर कपूर का खुंखार रूप देखकर आपको एक बार तो ये फिल्म देखने का मन कर जाएगा. इसके पहले फिल्म के दो गाने यूट्यूब पर रिलीज किए गए जो अभी भी ट्रेंडिंग बने हुए हैं. एक रोमांटिक गाना और दूसरा मस्तीभरा गाना हर किसी को पसंद आ रहा है. अगर आपको ‘शमशेरा टाइटल ट्रैक’ का पूरा हिंदी लिरिक्स (Shamshera Title Track Lyrics in Hindi) चाहिए तो ये बिल्कुल सही जगह है.

यह भी पढ़ें: Fitoor Song Full Hindi Lyrics: ‘फितूर’ गाने का हिंदी में लिरिक्स

करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर, वाणी कपूर, रॉनित रॉय और संजय दत्त मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म शमशेरा टाइटल ट्रैक को यशराज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर 15 जुलाई अपलोड किया गया था. इस गाने को अब तक 2,979,154 ने देख लिया है.

यह भी पढ़ें: Ji Huzoor Song Full Lyrics: ‘जी हुजूर’ गाने का पूरा लिरिक्स क्या है?

शमशेरा टाइटल ट्रैक का हिंदी लिरिक्स

इसमें शमशेरा का खून है, बेडर, बेबाक..

सांसों में तूफानों का डेरा, निगाहों में है चील का पहरा..

कोई रोक ना पाएगा इसे जब चीरेगा ये बनके सवेरा…

घना सा ये अंधेरा, फिर भी जिद पे सिमटा जो…..कहलाए वो शमशेरा…

इससे जो टकराने की कोशिश करे, मिट्टी में मिल जाए..

जो कैद करने की साजिश करे, उसे कोई समझाए..

हर कोई सिहर जाए, जब ये हथियार उठाए..

कोई रोकने की ताकत ना करे जब ये कदम उठाए…

रहता है पीठ में घेरा…रहता है अंधेरा..

घना सा ये अंधेरा, फिर भी जिद पे सिमटा जो…..कहलाए वो शमशेरा…

यह भी पढ़ें: Ho Jayegi Balle Balle Lyrics in Hindi: ‘हो जाएगी बल्ले बल्ले’ के हिंदी लिरिक्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved