Home > Panchayat season 2 online watch free: पंचायत सीजन 2 फ्री में कहां और कैसे देखें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Panchayat season 2 online watch free: पंचायत सीजन 2 फ्री में कहां और कैसे देखें

Panchayat Season 2 को 20 मई की जगह इसे 18 मई को रिलीज किया गया और अब इसका क्रेज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बढ़ता ही जा रहा है. कई लोग पंचायत सीजन 2 को फ्री ओटीटी या प्लेटफॉर्म पर ढ़ूंढ रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Written by:Stuti
Published: May 25, 2022 03:56:17 New Delhi, Delhi, India

लॉकडाउन के बाद से लोगों का ध्यान वेब सीरीज पर सबसे ज्यादा गया. तरह-तरह की वेब सीरीज ने लोगों को अपनी ओर खींचा. उनमें से एक है पंचायत जिसका पहला सीजन सुपरहिट रहा और अब Panchayat Season 2 हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. 20 मई की जगह इसे 18 मई को रिलीज किया गया और अब इसका क्रेज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बढ़ता ही जा रहा है. कई लोग पंचायत सीजन 2 को फ्री ओटीटी या प्लेटफॉर्म पर ढ़ूंढ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे कहां देखा जा सकता है? तो चलिए जानते हैं Panchayat Season 2 फ्री में कहां देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Panchayat 2 के वायरल हुए मजेदार Memes, हंस-हंसकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट

Panchayat Season 2 फ्री में कहां देखें?

जो लोग Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं, वह Panchayat Season 2 को फ्री प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं. अगर आप भी Panchayat Season 2 को फ्री में देखना चाहते हैं, वह भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के तो बता दें कि यह एक प्लेटफॉर्म पर लीक कर दी गई थी. इसी कारण से Panchayat Season 2 को तय की गई तारीख के पहले ही रिलीज कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Panchayat 2 के अलावा इन 5 फिल्मों में दिखा नीना गुप्ता का देहाती अंदाज

Panchayat Season 2 टेलीग्राम पर फ्री में उपलब्ध है और यहां से लोग इस सीरीज को एक के बाद एक डाउनलोड कर आसानी से देख पा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिल रॉकर्स भी रिलीज के कुछ दिन पहले ही लीक हो गई है.

कैसी है Panchayat Season 2?

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की जो झलक इस सीरीज में दिखाई गई है वो बिल्कुल असल है. गावों की ऐसी स्तिथि को उन लोगों ने दिल से फील किया जो लोग वहां रहते हैं. गांव वालों ने इस सीरीज से खुद को कनेक्ट कर लिया. सीरीज में कुछ मुद्दों को भी उठाया गया जैसे जनसंख्या कंट्रोल, दहेज और विधायकों की सोच आम जनता के प्रति कैसी होती है ये सबकुछ दिखाया गया है कि राजनीति में कोई किसी का नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: Panchayat 2 के प्रधान और मंजू देवी की 40 साल पुरानी तस्वीर हुई वायरल, देखें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved