Home > ‘मेडल मिलने पर भारतीय वरना चाइनीज, नेपाली?’, भड़कीं मिलिंद सोमन की पत्नी
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

‘मेडल मिलने पर भारतीय वरना चाइनीज, नेपाली?’, भड़कीं मिलिंद सोमन की पत्नी

  • मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने एक पोस्ट शेयर की है.
  • पोस्ट में अंकिता नॉर्थ ईस्ट के लोगों से भेदभाव पर भड़की हैं.
  • उन्होंने कहा मेडल आने पर ही क्यों बताया जाता है कि हम भारतीय हैं.

Written by:Sneha
Published: July 27, 2021 11:36:09 Mumbai, Maharashtra, India

Tokyo Olympics 2020 का आयोजन जापान की राजधानी टोक्यो में हो रहा है. इसमें रजत पदक जीतकर मीराबाई चानू ने इंटरनेशनल स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. नॉर्थ ईस्ट इंडिया यानी मणिपुर की रहने वाली मीराबाई की इस जीत पर देश को बहुत गर्व है. सोशल मीडिया पर उनके ही चर्चे हैं लेकिन इन सबके बीच एक्टर मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने नराजगी जताई है.

यह भी रढ़ें:- दीपिका कक्कड़ के ससुर हुए ब्रेन स्ट्रोक के बाद पैरालाइज्ड, Video में शोएब ने बताया हाल

अगर आप नॉर्थ ईस्ट इंड‍िया से हैं तो आप तभी भारतीय हो सकते हैं जब आप देश के लिए मेडल जीतें. वरना आपको चिंकी, चाइनीज, नेपाली या अब एक नया एड‍िशन कोरोना के नाम से जाना जाता है. भारत में जातिवाद से पीड़‍ित कई लोग रहते हैं. अपने अनुभव से बता रही हूं. #Hypocrites.

गुवाहाटी की रहने वाली अंकिता ने अपने इस दर्द को पोस्ट के जरिए बयां किया है. वह अकेली नहीं हैं जिन्होंने अपना ये दर्द शेयर किया है बल्कि Axone और मैरी कॉम फिल्म में काम कर चुकीं लिन लैशराम ने भी इसपर अपनी बात रखी थी. मणिपुर की रहने वाली लिन लैशराम ने साल 2014 में बताया था कि कास्टिंग में भेदभाव हुआ है.

बता दें, अंकिता कोंवर एक्टर मिलिंद सोमन की पत्नी हैं और वह असम की रहने वाली हैं. वह फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव हैं और सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं.

यह भी पढ़ें:- पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन में क्या नजर आएंगे हितेन तेजवानी? एक्टर ने दिया ये जवाब

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved