Home > Free Fire भारत में होगा रिलॉन्च, MS Dhoni होंगे इसके ब्रांड एंबेसडर
opoyicentral
Opoyi Central

9 months ago .New Delhi, India

Free Fire भारत में होगा रिलॉन्च, MS Dhoni होंगे इसके ब्रांड एंबेसडर

Free Fire गेम पर हटाया जाएगा बैन (फोटोः Twitter)

Free Fire भारत में फिर से रिलॉन्च किया जाएगा कंपनी ने MS Dhoni को ब्रांड एंबेस्डर बनाया है Free Fire से पहले BGMI भी किया गया रिलॉन्च

Written by:Sandip
Published: August 31, 2023 06:00:00 New Delhi, India

Free Fire: गेम खेलने वालों को भारत सरकार के फैसले ने झटका दिया था. सुरक्षा कारणों से भारत में कई बड़े गेम को बैन कर दिया गया था. जिसमें Free Fire भी शामिल था. हालांकि, इससे पहले PUBG को बैन किया गया था. जिससे फ्री फायर को काफी फायदा मिला था. लेकिन बाद में इसे भी बैन कर दिया गया था. लेकिन फ्री फायर को भारत में फिर से रिलॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. डेढ़ साल पहले इस गेम पर बैन लगाया गया था.

Free Fire पर 15 फरवरी 2022 को बैन लगाया गया था. जिसमें 53 अन्य ऐप्स और गेम्स भी शामिल थे. सरकार ने नेशनल सिक्योरिटी का हवाला देकर 53 ऐप्स को बैन किया था. Garena की पैरेंट कंपनी Sea ने भारत में वापसी के लिए Yotta से पार्टनशिप की है. Yotta एक लोकल क्लाउड और स्टोरेज प्रोवाइडर है, जिसे हीरानंदानी ग्रुप मैनेज करता है.

यह भी पढ़ेंः Sahara Refund में केवल मिलेंगे 10 हजार रुपये, ये दस्तावेज नहीं तो भूल जाएं रिफंड

Free Fire के ब्रांड एंबेसडर होंगे MS Dhoni

भारत में फ्री फायर की वापसी 5 सितंबर को होगी यानी Play Store से इस गेम को 5 सितंबर से डाउलोड किया जा सकेगा. वहीं, कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कंप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी का कहना है कि वह गेम को भारतीय बाजार के लिए लोकलाइज करेंगे. बता दें, भारतीय बाजार में फ्री फायर के बैन होने से पहले करीब 4 करोड़ डेली एक्टिव यूजर्स थे.

फ्री फायर के बैन होने से कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. गेम के बैन की खबर आने के साथ ही Sea का मार्केट कैप 16 अरब डॉलर कम हो गया था. अब इसे फिर से रिलॉन्च करने की अनुमति मिल चुकी है.

बता दें, हाल ही में BGMI को भी भारत में रिलॉन्च किया गया है. ये गेम भारतीय मार्केट में ट्रायल बेस पर रिलॉन्च किया गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved