Home > Deepesh Bhan death reason: ‘भाभी जी घर पर हैं’ के ‘मलखान’ दीपेश भान का निधन कैसे हुआ
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Deepesh Bhan death reason: ‘भाभी जी घर पर हैं’ के ‘मलखान’ दीपेश भान का निधन कैसे हुआ

  • टीवी एक्टर दीपेश भान का 41 साल की उम्र में निधन हो गया है.
  • दीपेश भाभी जी घर पर हैं में मल्खान सिंह का रोल प्ले करते थे.
  • दीपेश भान ने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर रील शेयर की थी.

Written by:Sneha
Published: July 23, 2022 08:49:54 New Delhi, Delhi, India

टीवी के पॉपुलर एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का 23 जुलाई की सुबह निधन हो गया है. 41 वर्षीय एक्टर दीपेश भान को आमतौर पर लोग भाभी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) के मल्खान के रूप में जानते हैं. दीपेश अपने पीछे वाइफ एक छोटे बेटे को छोड़ गए हैं. फैंस इस खबर से बहुत शौक हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर दीपेश भान की मौत कैसे हुई (Deepesh Bhan death reason), चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Deepesh Bhan wife, family: ‘भाबी जी घर पर हैं’ के ‘मलखान’ दीपेश भान के परिवार के बारे में जानें

कैसे हुई दीपेश भान की मौत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपेश भान 23 जुलाई की सुबह क्रिकेट खेलने गए थे. उसी दौरान वे जमीन पर गिर गए, साथ के लोग उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 41 साल की उम्र में दीपेश भान उर्फ मल्खान सिंह ने दुनिया को अलविदा कर दिया. दीपेश भान टीवी के पॉपुलर कॉमेडी एक्टर रहे हैं और वे कई सालों से टीवी पर कॉमिक के जरिए लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं.

भाभी घर पर हैं की पूरी टीम उनके निधन से दुखी है और सभी ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सभी हैरान हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो गया क्योंकि एक दिन पहले तक दीपेश ने इंस्टा रील शेयर किया जो एक फनी रील है.

साल 2019 में दीपेश ने शादी की थी और उन्हें 1 साल का एक बेटा भी है. दीपेश भान के खास दोस्त वैभव ठाकुर जो सीरियल में टीका का किरदार निभाते हैं उन्होंने दीपेश के निधन की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है. उन्होंने बताया है कि हां अब वे नहीं रहे, इस समय मैं कुछ नहीं बोल सकता क्योंकि बोलने के लिए कुछ नहीं बचा.

यह भी पढ़े: कौन थे दीपेश भान?

वहीं दीपेश की को-एक्ट्रेस रह चुकीं कविता कौशिक ने लिखा, ’41 साल की उम्र में दीपेश के निधन से दुखी हूं. वे FIR का एक हिस्सा थे और काफी फिट थे. उन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया और ना ही शराब पी और शरीर को नुकसान पहुंचे ऐसा कुछ नहीं किया. वह अपनी पत्नी और 1 साल के बेटे सहित माता-पिता को अपने पीछे छोड़ गए.’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved