Home > Bigg Boss 16 Winner MC Stan Prize Money: बिग बॉस के विजेता एमसी स्टैन को शो जीतने पर इनाम में क्या-क्या मिला? जानें
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Mumbai, India

Bigg Boss 16 Winner MC Stan Prize Money: बिग बॉस के विजेता एमसी स्टैन को शो जीतने पर इनाम में क्या-क्या मिला? जानें

बिग बॉस 16 के विनर MC स्टैन को इनाम में क्या-क्या मिला. (फोटो साभार: Instagram/@m___c___stan)

  • रैपर एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विनर बने, उन्हें ट्रॉफी के साथ 31.80 लाख रुपये और एक कार मिली.

  • शिव ठाकरे फर्स्ट रनरअप और प्रियंका चौधरी सेकेंड रनरअप रहीं.

  • प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शालिन भनोट इस सीज़न के टॉप-5 कंटेस्टेंट थे.

 

Written by:Akashdeep
Published: February 13, 2023 09:11:52 Mumbai, India

Bigg Boss 16 Winner MC Stan Prize Money; बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) के विजेता के नाम की घोषणा 12 फरवरी को सलमान खान ने की. बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले टीवी चैनल कलर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर प्रसारित किया गया. एमसी स्टैन के नाम से चर्चित रैपर अल्ताफ शेख/अल्ताफ तडवी (MC Stan real name Altaf Tadavi) शो के विजेता बने. बिग बॉस मराठी विनर शिव ठाकरे बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनरअप रहे. ‘उडारियां’ फेम प्रियंका चौधरी सेकेंड रनर अप रहीं. आइए बिग बॉस 16 की प्राइज मनी (Bigg Boss 16 Winner Prize Money) से लेकर फिनाले से जुड़ी सभी अहम चीजें जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 16 के विनर अल्ताफ तडवी उर्फ एमसी स्टैन के बारे में सबकुछ जानें

बिग बॉस 16 प्राइज मनी (Bigg Boss 16 Winner MC Stan Prize Money)

एमसी स्टैन बड़े फैन बेस के साथ रियलिटी शो में आए थे. वह शो की शुरुआत में मिसफिट नजर आए और बार-बार बिग बॉस से घर जाने की मांग करते रहे. लेकिन शिव ठाकरे, साजिद खान और अब्दु रोजिक के सहारे वह अंतिम पड़ाव तक पहुंचे. ऐसा लगा कि जब तक एमसी स्टैन ने शो में पार्टिसिपेट करना शुरू किया, तब तक शो खत्म हो चुका था. इसके बावजूद अपने फैंस के सपोर्ट के चलते वह वोटिंग के आधार पर बिग बॉस जीतने में कामयाब रहे. उनको प्राइज मनी में 31.80 लाख रुपये, बिग बॉस की ट्रॉफी और ग्रैंड i10 Nios कार मिली.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 के विनर बने MC Stan, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रुपये

बिग बॉस 16 टॉप-5 कंटेस्टेंट (Bigg Boss 16 top 5 contestants)

बिग बॉस 16 शो में कुल 17 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था- अब्दु रोजिक, साजिद खान, अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, शालीन भनोट, गौतम विज, टीना दत्ता, श्रीजिता डे, मान्या सिंह, निमृत कौर अहलूवालिया, सुम्बुल तौकीर खान, सौंदर्या शर्मा, गोरी नागोरी और विकास माणकटाला. इसमें से टॉप-5 कंटेस्टेंट रहे- प्रियंका चौधरी, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे और शालीन भनोट.

यह भी पढ़ें: कौन हैं बिग बॉस 16 के विनर MC Stan?

प्रियंका और शिव के फैंस को झटका

बिग बॉस 16 के विनर की लड़ाई मुख्यता शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी के बीच देखी जा रही थी. लेकिन आखिरी के दिनों में स्टैन की फैन फॉलोइंग में तेजी से उछाल देखने को मिला. जब प्रियंका तीसरे नंबर पर रहकर बाहर हुईं तो अधिकतर लोग शॉक में थे. सोशल मीडिया पर ज्यादातर प्रिडिक्शन प्रियंका को विनर और शिव ठाकरे को दूसरे नंबर पर दिखा रहे थे. शिव टॉप-2 में पहुंचे, लेकिन होस्ट सलमान खान ने स्टैन का हाथ उठाकर उन्हें विजेता घोषित किया.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चाहर चौधरी के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें उनके बारे में सबकुछ

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved