Khatron Ke Khiladi 13 Contestants: कलर्स के दूसरे बड़े रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ जल्द ही शुरू होने वाला है. कलर्स के बड़े रिएलिटी शोज में एक इसका नाम भी शामिल है. Khatro Ke Khiladi Host रोहित शेट्टी अपनी पूरी टीम के साथ जल्द ही नजर आएगी. मेकर्स ने अब कमर कस ली है और वो इस बार एक से बढ़कर एक पॉपुलर सेलिब्रिटीज को अप्रोच करेंगे जो खतरों से खेलते नजर आएंगे. शो से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है जिसके बारे में हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar 10 Flop Movies: Selfiee ही नहीं अक्षय कुमार की पिछली 10 फिल्में भी हुईं फ्लॉप, देखें पूरी लिस्ट

खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकते हैं ये सेलेब्रिटीज (Khatron Ke Khiladi 13 Contestants)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 मई के बाद से खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग शुरू होगी. इसकी शूटिंग लगभग 55 से 60 दिनों की साउथ अफ्रीका के केप टाउन में होगी. सभी कंटेस्टेंट्स रोहिट शेट्टी और पूरी टीम के साथ वहां जाएंगे और उतने दिन उन्हें वहीं रहना होगा. अगर बात खतरों के खिालड़ी 13 कंटेस्टेंट्स (Khatron Ke Khiladi 13 Contestants) की करें तो इससे जुड़ी खबर भी सामने आई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, मुन्नवर फारुखी, नकुल मेहता, सौंदर्या शर्मा, दिशा परमार समेत कई बड़े नाम इस शो का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि इनमें से सिर्फ शिव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में शो में कंटेस्टेंट बनने की बात कंफर्म की है. आगे कौन-कौन शो का हिस्सा होगा इसकी जानकारी मेकर्स जल्द ही रिवील करेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सितंबर, 2022 में खतरों के खिलाड़ी 12 का फिनाले दिखाया गया था. पिछले सीजन में तुषार कालिया विनर बने थे. उन्होंने रोहित शेट्टी के दिए हर खतरे को चुनौती के साथ पूरा किया और अंत में विनर बने. इस शो में सेलिब्रिटीज को हर तरह के खतरों को पार करना होता है.

यह भी पढ़ें: Zee Cine Awards 2023 Winners List: छा गए आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन, यहां जानें किसे क्या मिला