Home > Baigan Lela Hindi Lyrics: खेसारी लाल का गाना ‘बैगन लेल’ का हिंदी लिरिक्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Baigan Lela Hindi Lyrics: खेसारी लाल का गाना ‘बैगन लेल’ का हिंदी लिरिक्स

24 जून को उनका एक गाना बैगन लेलs अपलोड हुआ जो काफी सुना जा रहा है. खेसारी लाल के फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. खेसारी के फैंस उनके गानों के लिरिक्स अक्सर ढूंढते हैं तो यहां हम इस गाने का लिरिक्स लाए हैं.

Written by:Sneha
Published: June 24, 2022 07:39:30 New Delhi, Delhi, India

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) के गाने यूट्यूब पर तेजी से वायरल होते हैं. 24 जून को उनका एक गाना बैगन लेलs (Baigan Lela) अपलोड हुआ जो काफी सुना जा रहा है. खेसारी लाल के फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं जिसमें खेसारी 2 तरीके से बैगन बेचते नजर आ रहे हैं. वीडियो इतना फनी है जिसे देखकर और गाने के लिरिक्स सुनकर आपका हंस-हंसकर पेट फूल जाएगा. यहां हम आपको  ‘बैगन लेल’ का हिंदी लिरिक्स (Baigan Lela Hindi Lyrics) बताएंगे.

यह भी पढ़ें: खेसारी लाल और अक्षरा सिंह की जोड़ी ने मचाया धमाल, आ गई ‘सुनामी’!

‘बैगन लेल’ का हिंदी लिरिक्स

बैगन….ले लो….बैगन ले लो, एक बार…बैगन ले लो

अरे भगवान ये कौन राक्षस जैसे चिल्ला रहा है?

कोई बैगन ले लो भाई, कोई तो बैगन ले लो..

क्या है क्या बेच रहे हो

बैगन…बैगन…मेरा ठेला बैगन है….

नया नया बनकर आया है व्यापारी, गांव में मेरे बेच रहा है तरकारी (सब्जी)

लेना है तो लो वरना जाओ…

तो जो बोया है वही ले लो…ए आओ ना जान बैगन ले लो…

कैसे दे रहे? लंबा या गोल वाला, गोल वाला, 3 रुपया और लम्बा वाला 3 रुपया..

कहां से लाए हो? लंबा या गोल….? लंबा वाला? खेत में से….और गोल वाला…वो भी खेत में से.

फायदा करेगा? कौन सा लंबा या गोल? लंबा वाला? बिल्कुल करेगा, और गोल वाला? वो भी करेगा..

ये पकेगा कैसे? लंबा या गोल? लंबा वाला? इसे छेदना पड़ेगा, और गोल वाला? इसे भी छेदना पड़ेगा.

जब दोनों ही छेदना पड़ेगा तो गोल वाला और लंबा वाला क्यों कर रहे हो…

मुझे तो छपरा में कहे थे वैद्य जी इसको खाने से होता है एलर्जी..

तुम स्कूल में जाती हो या सब्जी मंडी में?

अरे इसे खाने से कुछ नहीं होता है, ले जाओ सच में एलर्जी नहीं होती है..

पूरा ठेला भरा है जवान ले लो, आओ ना जान ये बैगन ले लो…

ऐ….ये पकेगा कहां? लंबा या गोल वाला?

लंबा वाला? चूल्हे पर, और गोल वाला? वो भी चूल्हे पर..

कैसे बनेगा? लंबा वाला या गोल वाला?

लंबा वाला? इसकी पपड़ी छीलना होगा, और गोल वाला? उसका भी पपड़ी छीलना होगा..

ये बनेगा कैसे? लंबा वाला या गोल वाला?

लंबा वाला? मीक्स करना होगा, और गोल वाला? वो भी मिक्स करना होगा…

और स्वाद कैसा होगा? किसका लंबा वाले का या गोल वाले का?

लंबे वाले का? बहुत बढ़िया..और गोल वाले का ? उसका भी बहुत बढ़िया…

अरे जब दोनों का स्वाद एक जैसा है तो गोल वाला और लंबा वाला क्या कर रहे हो.

हो गया कुछ तो तुम्हे आना पड़ेगा, डॉक्टर की दवाई भी लाना पड़ेगा..

अरे बोहनी करके तुम खुश कर दो ना, नही तो पगलाएंगे खेसारी और पवन..

इसको जल्दी से तुम दर्जन ले लो, आधा या धन ये बैगन ले लो..

ये खाया कैसे जाएगा? लंबा वाला या गोल वाला?

लंबा वाला? मुंह से.. और गोल वाला? वो भी मुंह से..

अरे मेरे भगवान जब दोनों मुंह से खाना है तो लंबा और गोल वाला क्या कर रहे हो..

आओ ना जान ये बैगन ले लो…

यह भी पढ़ें: भोजपुरी सिनेमा के ये हैं 5 जबरदस्त सिंगर, यूट्यूब पर जाते हैं मिलियन व्यूज

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved