Home > Arun Bali की लास्ट फिल्म ‘गुडबाय’, रिलीज के दिन दुनिया को कहा अलविदा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Arun Bali की लास्ट फिल्म ‘गुडबाय’, रिलीज के दिन दुनिया को कहा अलविदा

  • एक्टर अरुण बाली का 79 साल की उम्र में 7 अक्टूबर को निधन हो गया है.
  •  वो लंबे समय से एक रेयर बीमारी ‘मायस्थेनिया ग्रेविस' से ग्रसित थे.
  • हैरानी की बात ये है कि अरुण बाली की आखिरी फिल्म गुडबाय 7 अक्टूबर को ही रिलीज हुई है

Written by:Hema
Published: October 07, 2022 06:32:35 New Delhi, Delhi, India

Actor Arun Bali Passes Away: एक्टर अरुण बाली( Actor Arun Bali)  आज हम सबकी आंखो को नम कर हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गए हैं. अरुण बाली ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. उनकी मौत की खबर सुनकर पूरी इंडस्ट्री (Industry) में शौक की लहर दौड़ गई है, बाली के फैंस बेहद दुखी हैं. सभी लोग अरुण बाली को दुखी मन और नम आंखों से याद कर रहे हैं. अरुण बाली लंबे समय से एक रेयर बीमारी से जूझ रहे थे जिसका नाम था Myasthenia Gravis था. आख़िरकार अरुण बाली इस बीमारी से न जीत सके और मौत के आगे घुटने टेक दिए और 7 अक्टूबर को अपनी आखिरी सांस ली.

यह भी पढ़ें: कौन थे अरुण बाली?

कौन सी बीमारी से जूझ रहे थे अरुण बाली

जानेमाने एक्टर अरुण बाली लंबे समय से एक रेयर बीमारी से लड़ रहे थे. साल 2022 की शुरुआत में ही उनके हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर आई थी. अरुण बाली को इस बीमारी की वजह से बोलने में भी दिक्कत हो रही थी. अरुण बाली की बेटी ने इस बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें  Myasthenia Gravis एक ऑटोइम्यून डिजीज है जिसमें नर्व्स और मसल्स के बीच में कम्युनिकेशन रुक जाता है.

यह भी पढ़ें: Arun Bali Death: एक्टर अरुण बाली का निधन, 79 की उम्र में अंतिम सांस ली

बता दें कि अरुण बाली बीमार होने से पहले तक अपने काम में एक्टिव थे. विडम्बना देखो कि 7 अक्टूबर को ही उनकी आखिरी फिल्म गुडबाय रिलीज हुई है. इस फिल्म में उन्होंने नीना गुप्ता के पिता की भूमिका निभाई है और 7 अक्टूबर को ही वो हम सबको गुड बाय कह गए.

  बाली के बेटे अंकुश ने बताया कि उनके पिता ‘मायस्थेनिया ग्रेविस’ से पीड़ित थे.  अंकुश के मुताबिक,उनका इलाज चल रहा था और इसका उनपर असर भी दिख रहा था. लेकिन सुबह करीब साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया.  अंकुश ने कहा, ‘‘मेरे  पिता हमें छोड़ गए. वह ‘मायस्थेनिया ग्रेविस’ से पीड़ित थे. हर दो-तीन दिन में उनके स्वभाव में बदलाव दिखता था. उन्होंने उनकी देखभाल करने वाले को कहा कि उन्हें शौचालय जाना है और वापस आने के बाद कहा कि वह बैठना चाहते हैं और फिर वह नहीं उठे।”

यह भी पढ़ें: Arun Bali Family: अरुण बाली की पत्नी, बेटी और परिवार के बारे में जानें

अरुण बाली के इस तरह चले जाने से उनके परिवार वाले और फैंस व्याकुल हो उठे हैं. हर किसी को उनके जाने के बेहद दुख है. आज अरुण बाली भले ही  हमारे बीच से कहीं दूर चले गए हों लेकिन वो अपनी निभाई गई भूमिकाओं के माध्यम से हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे और हम उन्हें यूं ही प्यार करते रहेंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved