Home > TNEA 2022 Rank List की गई जारी, इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

TNEA 2022 Rank List की गई जारी, इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग

  • तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन 2022 रैंक लिस्ट को जारी कर दिया गया है
  • तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DOTE) की तरफ से की गई जारी
  • मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय में हासिल अंकों के आधार पर तैयार हुई लिस्ट

Written by:Ashis
Published: August 16, 2022 09:05:53 New Delhi, Delhi, India

तमिलनाडु राज्य में इंजीनियरिंग और
प्रौद्योगिकी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए हर साल तमिलनाडु इंजीनियरिंग
प्रवेश (TNEA) परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जिसकी रैंक
लिस्ट (TNEA 2022 rank list ) आज
16 अगस्त 2022 को तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DOTE) की तरफ से जारी कर दी गई है. जो भी
परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tneaonline.org पर जाकर चेक कर
सकते हैं. तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन (TNEA 2022 rank list ) रैंक लिस्ट उम्मीदवारों के मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय में हासिल
किए गए, अंकों के आधार पर तैयार की गई है. वहीं जो भी परीक्षार्थी अपने टीएनईए
रैंक कार्ड को देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं. वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर,
अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

इस तारीख से होगी काउंसलिंग की शुरूआत

टीएनईए रिजल्ट और टीएनईए रैंक लिस्ट अब जारी होने
के बाद, टीएनईए काउंसलिंग की प्रक्रिया 20 अगस्त 2022 से शुरू कर दी जाएगी. आपको
बता दें कि इस टीएनईए काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित
वेबसाइट पर जाकर पहले आवेदन करने की जरूरत होगी. जिसके लिए उम्मीदवारों को अपनी
मार्कशीट, एडमिट कार्ड, अन्य दस्तावेजों को तैयार रखना होगा. वहीं
आपको बात दें कि आपको सात दिनों के अंदर ही आवेदन शुल्क भी जमा करना पड़ेगा. गौरतलब
है कि इस साल लगभग 440 कॉलेज काउंसलिंग में शामिल किए गए हैं. जबकि सीटों की बात
करें, तो करीब 1,52,000 सीटें मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: TSPSC recruitment 2022: 53 DAO पदों के लिए भर्ती, 17 अगस्त से करें आवेदन

TNEA 2022 रैंक लिस्ट को देखने व डाउनलोड
करने की प्रक्रिया –

1.सबसे पहले आपको TNEA की ऑफीशियल
वेबसाइट tneaonline.org पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको यहां पर अपने ईमेल ऐड्रेस और
पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा.

3. ऐसा करते ही TNEA रैंक सूची 2022 स्क्रीन
पर शो होने लगेगी.

4. यहां से आप टीएनईए रैंक लिस्ट को देखने के
साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं और आप इसका प्रिंट भी निकाल कर रख सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved