Home > CUET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी आंसर-की और रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

CUET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी आंसर-की और रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट और आंसर की बहुत जल्द जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार यहां बताए गए तरीके से सीयूईटी यूजी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं

Written by:Kaushik
Published: September 05, 2022 10:36:17 New Delhi, Delhi, India

CUET UG Result 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) रिजल्ट और आंसर की बहुत जल्द जारी होने की उम्मीद है. देशभर में सीयूईटी 2022 की परीक्षाएं 30 अगस्त तक देशभर में आयोजित की गईं थीं. सीयूईटी रिजल्ट (CUET Result) जारी होने से पहले पॉविजनल आंसर की (CUET Answer Key) जारी की जाएंगी. संभावना है कि सीयूईटी की प्रॉविजल आंसर की एनटीए की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Compartment Result 2022: सीबीएसई जल्द जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

सीयूईटी यूजी के छठे चरण (6th phase CUET UG examination) की परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया था. परीक्षा खत्म होते ही इन लाखों उम्मीदवार सीयूईटी यूजी आंसर-की (CUET UG Answer Key) और सीयूईटी यूजी रिजल्ट (CUET UG Result) जारी होने की राह देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: CSBC Bihar Police Constable Final Result 2022: बिहार पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल का रिजल्‍ट जारी, ऐसे करें चेक 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सीयूईटी यूजी आंसर-की 6 सितंबर 2022 को जारी की जा सकती है, जिन छात्रों ने परीक्षा दी है. वह आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एनडीटीवी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, आंसर-की के जारी होने के बाद सीयूईटी यूजी रिजल्ट का एलान किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट (CUET UG Result) जल्द ही जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सीयूईटी यूजी आंसर-की (CUET UG Answer Key) इस सप्ताह के लास्ट तक जारी कर सकता है. वजह ये है कि एनटीए को किसी भी परीक्षा के आंसर-की को जारी करने में 7 से 10 दिन का वक्त लगता है.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Board ने जारी किया 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CUET 2022: आसंर-की इन स्टेप से करें डाउनलोड

-सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं

-इसके बाद होमेपज पर “सीयूईटी यूजी आंसर-की 2022 डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें.

-अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल भरे

-इसके बाद CUET UG आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

-अब आप CUET आंसर-की डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved