Home > CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार (26 सितंबर) को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार यहां बताए गए तरीके से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Written by:Kaushik
Published: September 26, 2022 12:11:29 New Delhi, Delhi, India

CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2022 जारी होने का उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार (26 सितंबर 2022) को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG Result 2022)  का रिजल्ट जारी कर दिया है, जो छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं. वे आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर जाकर सीयूईटी पीजी परिणाम (CUET PG Result) 2022 और सीयूईटी पीजी स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Board Exam 2023: 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी हुई, ऐसे करें डाउनलोड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूजीसी के अध्यक्ष, ममीडाला जगदीश कुमार (UGC Chairman, Mamidala Jagadesh Kumar) ने 25 सितंबर को ट्वीट के जरिए सीयूईटी पीजी रिजल्ट जारी करने तारीख और समय का ऐलान किया था. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 26 सितंबर (सोमवार) को शाम 4 बजे तक सीयूईटी-पीजी रिजल्ट जारी करेगी, जिसकी जरूरत यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए पड़ेगी. सभी छात्रों को शुभकामनाएं.’

सीयूईटी पीजी परीक्षा 2022 (How to Check CUET PG Result 2022) पास करने वाले विश्वविद्यालयों में PG एडमिशन के लिए एलिजिबिल होंगे. परिणाम घोषित होने के बाद अब जल्द ही प्रवेश के बारे में डिटेल अधिसूचित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: JNU Admission 2022: UG में प्रवेश की लिए JNU ने जारी किया नोटिफिकेशन

CUET PG Result 2022: ये रहा सीयूईटी पीजी रिजल्ट चेक करने का तरीका

-सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाएं.

– जरूरी विवरण के साथ लॉग इन करें.

-‘CUET PG 2022 रिजल्ट’ पर क्लिक करें.

– अपना एप्लीकेशन नंबर व अन्य जानकारी डालें.

– डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.

यह भी पढ़ें: CM शिवराज ने किया का बड़ा ऐलान, MPPSC के लिए अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी छूट

सीयूईटी पीजी 2022 एग्जाम का आयोजन 1 सितंबर से 11 सितंबर तक 2 शिफ्ट में किया गया था. सीयूईटी पीजी 2022 में 100 सवाल पूछे गए थे. भाग ए में 25 प्रश्न पूछे गए थे. जबकि भाग बी में 75 प्रश्न थे.उम्मीदवार उत्तर कुंजी (CUET PG final answer key) की सहायता से संभावित CUET PG 2022 स्कोर की गणना कर सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved