Home > CM शिवराज ने किया का बड़ा ऐलान, MPPSC के लिए अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी छूट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Madhya Pradesh, India

CM शिवराज ने किया का बड़ा ऐलान, MPPSC के लिए अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी छूट

पीएससी स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 सितम्बर को आगामी MP PSC परीक्षा में आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट देने की घोषणा की है.

Written by:Kaushik
Published: September 19, 2022 07:57:47 Madhya Pradesh, India

MPPSC Age Limit Extended: पीएससी स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने 19 सितम्बर को आगामी MP PSC परीक्षा (MP PSC Exam) में आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट देने की घोषणा की है. इस बात की उन्होंने जानकारी ट्वीट कर दी.

यह भी पढ़ें: IGNOU July 2022: जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन तारीख एक बार फिर बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड-19 के चलते PSC की परीक्षाएं न होने पर आवेदन के जो पात्र युवा आयु सीमा पार कर गए हैं. उनके साथ न्याय हो सके. इसलिए उनकी मांगों के आधार पर PSC की परीक्षा में केवल 1 वर्ष के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 3 साल बढ़ाने का फैसला हम कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ें: ICAR AIEEA PG Admit Card 2022 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘उनका पक्ष मुझे पूरी तरह से न्यायपूर्ण लगता है. इस वजह से हम यह निर्णय ले रहें हैं कि पीएससी की जो अधिकतम उम्र की सीमा थी उसमें 1 बार के लिए 3 वर्ष की वृद्धि की जाएगी जिससे बच्चों को न्याय मिल सके.’ यह बात उन्होंने सीएम हाउस में पौधारोपण के बाद कही है.

यह भी पढ़ें: UPTET Notification 2022: इस दिन जारी हो सकती यूपीटीईटी अधिसूचना, जानें पूरी डिटेल्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना काल के वक्त कई पीएससी की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. इस की वजह से कई स्टूडेंट्स ओवरएज की वजह से बाहर हो गए. स्टूडेंट्स द्वारा लगातार मुख्यमंत्री से आयु सीमा में रियायत बरतने को लेकर मांग की जा रही थी जिसे अब मान लिया गया है.

यह भी पढ़ें: CBSE Sample Paper 2023: सीबीएसई ने जारी किए 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर, ऐसे करें डाउनलोड

इसमें छूट देने का निर्णय किया गया है. अभी हाल ही में कई परीक्षाओं के नए नोटिफिकेशन जारी किए गए है, जिसमे स्टूडेंट्स को इस छूट का फायदा मिलेगा. कोरोना वायरस की वजह से जो छात्र एग्जाम से वंचित रह गए. वे सभी इसमें शामिल हाे पाएंगे. अप्लाई के लिए अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए अभी 33 साल है. सीएम शिवराज की घोषणा के बाद इसमें एक बार के लिए 3 साल की छूट मिल सकेगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved