Home > CBSE 12th Result: लड़कियों ने मारी बाजी, 92.71 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

CBSE 12th Result: लड़कियों ने मारी बाजी, 92.71 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

इस वर्ष सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इस बार लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. 12वीं परीक्षा में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

Written by:Kaushik
Published: July 22, 2022 05:16:59 New Delhi, Delhi, India

CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं टर्म 2 रिजल्ट (Result) की राह देख रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. सीबीएसई ने 12वीं टर्म 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: CBSE Class 12 Result: सीबीएसई 12वीं के छात्र ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इस बार लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. 12वीं परीक्षा में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93 प्रतिशत रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04 फीसदी रहा है.

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

cbseresults.nic.in

cbse.nic.in

cbse.gov.in

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

इस तरह चेक करें सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए आप सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जाएं.

कक्षा 12वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद अपना रोल नंबर यहां दर्ज करें.

इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें.

यह भी पढ़ें: NHAI Recruitment 2022: एनएचएआई ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें डिटेल्स

एसएमएस से 12वीं का रिजल्ट ऐसे चेक कर सकेंगे

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं.

अब cbse12 टाइप करें और एक स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें.

अब इस मैसेज को 7738299899 पर भेज दें.

अब कुछ ही देर में आपका CBSEResult 2022 SMS से आपके फोन पर आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: IGNOU July Session 2022: बढ़ा दी गई आवेदन की तारीख, इस दिन कर सकेंगे अप्लाई

पास होने के लियें 33 फीसदी अंक हैं जरूरी

सीबीएसई की परीक्षा में पास होने के लिए ओवरऑल और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक होने चाहिए. अगर किसी छात्र के इतने अंक नहीं आते हैं तो वह री-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकता है. इसके अलावा छात्रों के पास कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का विकल्प भी रहेगा. लेकिन अगर कोई कंपार्टमेंट परीक्षा में भी 33 फीसदी अंक नहीं ला पाता हैं तो उसे फेल घोषित कर दिया जाएगा. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved