Home > Diwali पर क्रेडिट कार्ड EMI से कर रहे हैं शॉपिंग तो याद रखें ये 5 बातें…
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

Diwali पर क्रेडिट कार्ड EMI से कर रहे हैं शॉपिंग तो याद रखें ये 5 बातें…

  • केडिट कार्ड EMI से शॉपिंग करने से पहले जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.
  • EMI के प्रोसेसिंग फीस से इंटररेस्ट रेट के बारे में पहले ही जानकारी लेनी चाहिए.
  • EMI का विकल्प चुनने से पहले किस्त भुगतान सुनिश्चित कर लें.

Written by:Sandip
Published: November 01, 2020 12:15:23 New Delhi, Delhi, India

त्योहारी सीजन में लोग आम दिनों से काफी अधिक खरीदारी करते हैं और दिवाली का त्योहार हो तो फिर बाजार में सेल लगा होता है. ऑफरों की वजह से लोग फायदा उठाने के लिए बजट से बाहर की खरीदारी करते हैं. ऐसे में उन्हें क्रेडिट कार्ड का सहारा लेना पड़ता है और पैसे चुकाने के लिए EMI का विकल्प चुनते हैं. जरूरत के हिसाब से ज्यादा खरीदारी सही है लेकिन अगर क्रेडिट कार्ड EMI को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

परेशानी से बचने के लिए आपको इन 5 बातों का याद रखना होगा..

1. प्रोसेसिंग फीस की जानकारी

क्रडिट कार्ड किस वेरिएंट का है इसके अनुसार ही EMI प्रोसेसिंग फीस होता है. ये आपकी खरीदारी का 1 से 2 प्रतिशत तक हो सकता है. ऐसे में ये राशि देखने में तो छोटी लगती है लेकिन ये हर महीने EMI में जुड़ कर आपको परेशान कर सकती है. इसलिए आप प्रोसेसिंग फीस की पूरी जानकारी पहले ही लें सकते हैं.

2. इंटरेस्ट रेट की जानकारी

कई कंपनियां क्रेडिट कार्ड पर EMI ट्रांजेक्शन के लिए कम इटरेस्ट रेट और शून्य प्रोसेसिंग फीस का ऑफर देती हैं. वहीं, EMI का इंटरेस्ट रेट कई बार क्रेडिट कार्ड लोन के इंटरेस्ट से कम होता है. इसलिए इंटरेस्ट रेट के बारे में आप पहले ही जानकारी लें सकते हैं और अलग-अलग क्रेडिट कार्ड से इसकी तुलना कर सकते हैं.

3. किस्त समय पर न देने से नुकसान

क्रडिट कार्ड EMI से खरीदारी करने पर इसकी किस्त समय पर देना सुनिश्चित कर लें. वरना किस्त टाइम पर नहीं दिया तो ये अगली किस्त मे जुड़ती चली जाएगी और आपका क्रेडिट स्कोर पर भी प्रभाव पड़ेगा. इसिलए खरीदारी करने से पहले सुनिश्चित कर लें की आप इसकी EMI समय पर चूका सकते हैं

4. प्री क्लोजर चार्ज की भी लें जानकारी

कई बार EMI का भुगतान करने के दौरान आप इसे समय से पहले खत्म करना चाहते हैं. लेकिन इसके लिए आपको प्री क्लोजर चार्ज की जानकारी का भी ध्यान रखना होगा. ऐसा भी हो सकता है कि आप से बकाया राशि का 3 प्रतिशत चार्ज के रूप में लिया जाए. ये कंपनी के नियम पर निर्भर करता है. ऐसे में आप क्लोजर चार्ज की भी जानकारी जरूर लें.

5. क्रेडिट कार्ड की लिमिट राशि ब्लॉक

अगर आप क्रेडिट कार्ड EMI के विकल्प से खरीदारी करते हैं तो उस समय आपके क्रडिट कार्ड की लिमिट उतनी राशि तक ब्लॉक हो जाएगी, और ये तभी खुलेगा जब आपकी पूरी EMI का भुगतान हो जाएगा. ऐसे में आप दूसरे खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

बहरहाल अगर आप त्योहार में खरीदारी के साथ आगे के लिए भी सारी प्लानिंग को ठीक रखना चाहते हैं तो इन चीजों का आपको ध्यान रखना जरूरी होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved