Home > क्या होता है श्वेत पत्र? इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में जारी किया जाएगा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्या होता है श्वेत पत्र? इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में जारी किया जाएगा

उद्योग जगत के दिग्गज एवं विशेषज्ञ इस महीने होने वाले 'ईवीकॉनइंडिया 2022' सम्मेलन में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की अनुकूलन स्थिति पर एक 'श्वेत' पत्र जारी करेंगे.

Written by:Sandip
Published: July 15, 2022 05:00:23 New Delhi, Delhi, India

श्वेत पत्र किसी विषय के बारे में ज्ञात जानकारी या एक सर्वेक्षण या अध्ययन के परिणाम का सारांश होता है. श्वेत पत्र किसी भी विषय पर हो सकता है. हालांकि, यह हमेशा किसी चीजों को बेहतर बनाने के लिए तैयार होता है. इसे सरकार के अलावा किसी भी संस्था, कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जारी किया जा सकता है. श्वेत पत्र में सरकार की कमियों, दुष्परिणामों और सुधार करने के लिे सुझावों जैसे विषय होते हैं. बता दें, श्वेत पत्र की शुरुआत 1922 में ब्रिटेन में हुई थी.

यह भी पढ़ेंः Instagram पर क्रिएटर्स की होगी मोटी कमाई और यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे, जानें नया प्रोग्राम

पीटीआई के मुताबिक, उद्योग जगत के दिग्गज एवं विशेषज्ञ इस महीने होने वाले ‘ईवीकॉनइंडिया 2022’ सम्मेलन में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की अनुकूलन स्थिति पर एक ‘श्वेत’ पत्र जारी करेंगे.

इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्रित यह सम्मेलन 29 जुलाई को गुरुग्राम में होने वाला है. दुनिया का पहला EV क्षेत्र केंद्रित पेशेवर नेटवर्किंग मंच ब्लू सर्कल इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः राजनाथ सिंह ने क्यों कहा,AI से उथल-पुथल का सामना करने के लिए भारत तैयार रहे

ब्लू सर्किल ने एक बयान में कहा कि ईवी उद्योग की मौजूदा स्थिति और इसके द्वारा मुहैया कराए जाने वाले अवसरों पर एक श्वेत पत्र भी इस सम्मेलन के दौरान जारी किया जाएगा.

ब्लू सर्कल के चेयरमैन पवन चौधरी ने कहा, “प्रतिष्ठित ऑडिट कंपनियों ‘अल्वारेज’ और ‘मार्सल’ का तैयार किया गया यह श्वेत पत्र गहराई और बारीकी से समूचे ईवी परिदृश्य की पड़ताल करेगा जिसके आधार पर आगे का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी.”

यह भी पढ़ेंः PayTm से लेकर Phonepe तक ले रहे हैं सुविधा शुल्क, ऐसे करें भुगतान होगी बचत

उन्होंने कहा कि इससे ऑटोमोटिव विनिर्माण प्रणाली, स्वामित्व मॉडल वितरण और ढांचागत समर्थन में बदलाव आएगा.

यह भी पढ़ेंः Maruti Brezza: लॉन्च हो गई इलेक्ट्रिक सनरूफ मारुति ब्रेजा, ये हैं कमाल के फीचर्स

भारत में ईवी अपनाने की चुनौतियों के लिए आयोजित होने वाले एक दिवसीय सम्मेलन में 100 से अधिक उद्योग दिग्गज एवं वाहन विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved