Home > Twitter Earning Plan: Youtube की तरह ट्विटर से भी होगी यूजर्स को मोटी Income, इन बातों का रखना होगा ध्यान
opoyicentral

10 months ago .New Delhi

Twitter Earning Plan: Youtube की तरह ट्विटर से भी होगी यूजर्स को मोटी Income, इन बातों का रखना होगा ध्यान

वर्तमान में ट्विटर के मालिक एलन मस्क हैं.(फोटो साभार:Freepik/Unsplash)

यूट्यूब की तरह अब ट्विटर से भी कमाई होगी सिर्फ वैरीफाइड यूजर्स ही ट्विटर से कमाई कर सकेंगे ट्विटर के वर्तमान मालिक का नाम एलन मस्क है

Written by:Ashis
Published: July 14, 2023 06:30:00 New Delhi

Twitter Earning Plan In Hindi: आज के समय में शायद ही कोई होगा, जो एक्स्ट्रा इनकम नहीं कमाना चाहता होगा. इसके लिए सोशल मीडिया एक अच्छा माध्यम बन गया है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया से जब भी कमाई की बात आती है, तो लोगों की जुबान पर यूट्यूब का नाम सबसे पहले आता है. ऐसे लोगों के लिए कमाई का एक और जरिया तैयार हो गया है. जी हां, अब लोग ट्वीटर से भी कमाई कर सकेंगे. लेकिन ट्विट र से कमाई के लिए कंपनी की तरफ से कुछ शर्तें रखी गई हैं, ऐसे में जो भी यूजर्स उन शर्तों को फॉलो करेंगे और मानकों पर खरे उतरेंगे. वह ट्विटर से मोटा पैसा कमा पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक यूजर ने अपनी पहली पेमेंट ही 5 लाख रूपए उठायी है. चलिए जानते हैं कि ट्विटर पर पैसा कमाने के लिए किन किन मानकों को पूरा करना होगा.

यह भी पढ़ेंः ITR Updates: क्या इस बार भी बढ़ेगी इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख?

क्या है Twitter Ads Revenue शेयरिंग प्रोग्राम ?

ट्विटर से कमाई करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया हो या आप किसी वेरिफाइड आर्गेनाईजेशन का हिस्सा हों. आपको बता दें कि फ्री यूजर्स ट्विटर से किसी प्रकार की कोई कमाई नहीं कर सकेंगे. जी हां, फ़िलहाल Ads Revenue शेयरिंग प्रोग्राम कुछ ही लोगों के लिए है, जिसे आने वाले समय में सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा.

ट्विटर से कमाई करने के लिए व्यक्ति का Ads Revenue शेयरिंग प्रोग्राम के लिए एलिजिबल होना आवश्यक है, वरना वह पैसा नहीं कमा पाएगा. आपको बता दें कि आपको तब एलिजिबल माना जाएगा, जब पिछले 3 महीनो में लगातार आपके अकाउंट पर 5 मिलियन से ज्यादा ट्वीट इम्प्रैशन होंगे. इतना ही नहीं, इसके अलावा आपको एक कठोर मानव समीक्षा प्रक्रिया को भी सफलतापूर्वक पास करना होगा. तब जाकर आप पैसा कमाने के लिए एलिजिबल माने जाएंगे और ट्विटर से अच्छा खासा पैसा कमा सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः Saving Plan: रोजाना 100 रुपये की बचत से आप बन सकते हैं करोड़पति, फटाफट जानें कैसे

अगर आप इन सभी प्रक्रियाओं को सफलता पूर्वक पूर्ण कर लेते हैं और अगर आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है. तो फिर आपको एक स्ट्राइप अकाउंट खोलना होगा, ताकि मिलने वाला पेमेंट आप तक पहुंच सके. आपको बता दें कि Ads Revenue प्रोग्राम के लिए आपको अप्लाई का ऑप्शन सेटिंग के अंदर Monetization में मिलेगा. ध्यान दें, फिलाहल कुछ ही लोगों के लिए ये प्रोग्राम शुरू किया गया है.

Ads Revenue शेयरिंग प्रोग्राम में अप्लाई करने से पहले क्रिएटर को सब्सक्रिप्शन नीतियों का भी पालन करना होगा. आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी जरूरी है. इसके साथ ही वेरिफाइड ईमेल के साथ प्रोफ़ाइल पूरी और 2FA भी ऑन होना चाहिए. इसके अलावा अकाउंट पर 500 एक्टिव फ़ॉलोअर्स और पूर्व में यूजर को ट्विटर यूजर एग्रीमेंट का उल्लंघन जैसी किसी गतिविधि में संलिप्त नहीं होना चाहिए. यदि आप इन सब मानकों पर खरे उतरते हैं, तो आप ट्विटर से मोटी कमाई कर सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved