Home > दुनिया भर में मशहूर ये बेबी पाउडर होगा बंद, कंपनी हो गई थी परेशान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दुनिया भर में मशहूर ये बेबी पाउडर होगा बंद, कंपनी हो गई थी परेशान

कंपनी ने कहा है कि, वह साल 2023 तक पूरी दुनिया में इस पाउडर की बिक्री को बंद करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी काफी समय से अमेरिका और कनाडा में इस प्रोडक्ट के खिलाफ चल रहे कानूनी पचड़ो से तंग आकर योजना बना रही है.

Written by:Sandip
Published: August 12, 2022 11:27:15 New Delhi, Delhi, India

जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) अपनी बेबी टेलकम पॉउडर को बंद करने की योजना बना रहा है. कंपनी ने कहा है कि, वह साल 2023 तक पूरी दुनिया में इस पाउडर की बिक्री को बंद करने की तैयारी कर रहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी काफी समय से अमेरिका और कनाडा में इस प्रोडक्ट के खिलाफ चल रहे कानूनी पचड़ो से तंग आकर योजना बना रही है.

यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले जान लें रूट

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि, उसने फैसला लिया है कि वह अपने सभी बेबी पाउडर में टेलकम पाउडर के बजाए कॉन स्टार्च का इस्तेमाल करेंगे. कई सालों से कैंसर के मामलों में जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर का नाम सामने आ रहा है. कंपनी पर लगातार आरोप लगाया जा रहा था कि उसने इस प्रोडक्ट से कैंसर के खतरे को छिपाया.

यह भी पढ़ेंः अनदेखी को नहीं पचा पाए अर्जुन तेंदुलकर, अब इस टीम से आजमाएंगे किस्मत

हालांकि, जॉनसन एंड जॉनसन की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया कि, वह लगातार अपने प्रोडक्ट को परखते हैं और लंबे समय के व्यापार के लिए बेहतर विकल्प तलाशते हैं. आज का फैसला वैश्विक पोर्टफोलियो एसेसमेंट को लेकर है जिसमें कई मुद्दे हैं. हमारे उत्पादों को लेकर विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में उठ रही मांग और नई उपभोक्ता ट्रेंड और प्राथमिकताएं शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः CSA T20 League: धोनी मेंटर, फाफ कप्तान! इस तरह दिखेगी CSK जोहान्सबर्ग की टीम

बात दें, जॉनसन एंड जॉनसन के टेलकम पाउडर पर केवल अमेरिका में ही 40,300 कानूनी मुकदमे चल रहे हैं. साल 2021 में जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी नई बनाई LTL मैनेजमेंट युनिट को पिछले साल दिवालिया होने से बचाने प्रयास किया है यह बताते हुए कि वह कई कानूनी मामलों का सामना कर रहा है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved